ZEE jaankari: रक्षा बंधन वाले देश में महिलाओं की रक्षा कब?
topStories1hindi603223

ZEE jaankari: रक्षा बंधन वाले देश में महिलाओं की रक्षा कब?

भारत भी एक ऐसा देश बन चुका है जो अतीत की गलतियों से बिल्कुल सबक नहीं लेता है और हमारे यहां वही अपराध बार बार दोहराए जाते हैं. जो हमारे समाज के माथे पर कलंक है. 

ZEE jaankari: रक्षा बंधन वाले देश में महिलाओं की रक्षा कब?

स्पेन के महान दार्शनिक और लेखक George Santayana ने कहा था कि जो समाज अपने अतीत की गलतियों से सबक नहीं लेता...वो बार बार उन्हीं गलतियों को दोहराने वाला अपराधी बन जाता है. भारत भी एक ऐसा देश बन चुका है जो अतीत की गलतियों से बिल्कुल सबक नहीं लेता है और हमारे यहां वही अपराध बार बार दोहराए जाते हैं. जो हमारे समाज के माथे पर कलंक है. विडंबना ये है कि George Santayana का जन्म 16 दिसंबर को हुआ था.  हम आपको ये तारीख इसलिए बता रहे हैं..क्योंकि 16 दिसंबर 2012 को भारत में भी एक ऐसी घटना..घटी थी. जिसने देश के हर नागरिक को गुस्से से भर दिया था.


लाइव टीवी

Trending news