ZEE NEWS की मुहिम, कोरोना की रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मी अपनाएं ये तरीके
Advertisement
trendingNow1657809

ZEE NEWS की मुहिम, कोरोना की रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मी अपनाएं ये तरीके

ZEE NEWS उन सभी पत्रकारों को सलाम करता है, जो इस आपदा वाले हालातों में भी डटे हुए हैं.

ZEE NEWS की मुहिम, कोरोना की रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मी अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पूरे देश में लोगों ने बचाव के तरीके को अपनाते हुए खुद को घरों में कैद कर लिया है. वायरस के तेजी से बढ़ते इन मामलों को रोकने लिए पूरा देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर देश में हो रही हर हलचल की खबर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ZEE NEWS उन सभी पत्रकारों को सलाम करता है, जो इस आपदा वाले हालातों में भी डटे हुए हैं. इसी मद्देनजर ZEE NEWS ने इस मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें कुछ आसान तरीकों को फॉलों कर पत्रकार भी अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वे तरीके...

  1. ZEE NEWS ने की मुहिम की शुरुआत
  2. आपदा जैसे हालातों में डटकर रिपोर्टिंग करने वालों को किया सलाम
  3. इन तरीकों को अपनाकर आप कोरोना के धूल चटा सकते हैं

1. कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें, बिना मास्क के किसी भी सूरत में लोगों के बीच न जाएं.
2. बाइक या कार से उतरने से पहले सैनिटाइजर से अपना कलाइयों से आगे तक अपने पूरे हाथ को सेनेटाइज करें.
3. किसी भी सूरत में ठहरी हुई भीड़ के बीच में लाइव न करें, चलते हुए कुछ सेकेंड के लिए लोगों का रिएक्शन ले और आगे बढ़ जाएं. 
4. लाइव उस जगह से ना करें जहां लोग तमाशबीन बन खड़े हो जाएं, बल्कि ऐसी लोकेशन तलाशें जिससे भीड़ और नजारा सब कुछ दिखे लेकिन लोग आपके ज्यादा समय तक करीब न आएं.
5. लाइव या वीडियो बनाते वक्त अपने वाहन से उतरने से पहले ईयर पीस/बूम आईडी और मोबाइल पर भी सैनिटाइजर लगाएं 
6. लोगों का अगर इंटरव्यू करें तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज करके ही वाहन में बैठें. 
7. गाड़ी में चाबी, स्टेयरिंग, सीट बेल्ट, हैंड ब्रेक इत्यादि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड की मदद से साफ कर लें. 
8. जो कपड़े आपने पहने हैं उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें उसे तुरंत धोने में डाल दें. 
9. कोशिश करें कि आप खुद ही अपने कपड़ों को वाशिंग मशीन में डाल दें.
10. अगर कहीं बाहर लाइव करके आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं तो उस समय भी ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को हाथ ना लगाए.
11. जूते चप्पल घर के बाहर ही रखें, कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ मुंह धोने का आप का इंतजाम परिवार के लोग कर दें.
12. कोरोना की रिपोर्टिंग करते वक्त 'सुरक्षा पहले है और इससे क्या सावधानी बरती जा सकती है' ये लोगों को लाइव में भी बताएं.

लाइव टीवी देखें:- 

Trending news