Zee News Opinion Poll: क्या भगवंत मान बनने जा रहे हैं पंजाब के नए सीएम? जानिए फाइनल ओपिनियन पोल
Advertisement
trendingNow11089783

Zee News Opinion Poll: क्या भगवंत मान बनने जा रहे हैं पंजाब के नए सीएम? जानिए फाइनल ओपिनियन पोल

Zee News Opinion Poll: क्या AAP के नेता भगवंत सिंह मान पंजाब के नए सीएम बनने जा रहे हैं या फिर वहां पर कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है. Zee News के फाइनल ओपिनियन पोल में पंजाब की तस्वीर साफ हो गई है.  

Zee News Opinion Poll: क्या भगवंत मान बनने जा रहे हैं पंजाब के नए सीएम? जानिए फाइनल ओपिनियन पोल

Zee News Opinion Poll: पंजाब के असेंबली चुनाव में इन दिनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए  कांग्रेस, SAD, AAP, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस सारी ताकक झोंके हुए हैं. 

पंजाब में क्या इस बार AAP की सरकार बनने जा रही है या फिर कांग्रेस फिर से सत्ता में वापस आ रही. राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी और किसे निराशा हाथ लगेगी. इसका फाइनल ओपिनियन पोल सामने आ गया है. 

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के दस मार्च को नतीजे आएंगे. ऐसे में ZEE NEWS के लिए DesignBoxed ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. पंजाब में भी सर्वे 20 जनवरी से 2 फ़रवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है..जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

पंजाब में ऐसे हुआ ओपिनियन पोल

सैंपल साइज रहा : 80 हजार

इलाका : 117 सीटें

तारीख :  20 जनवरी, 2022 - 2 फरवरी, 2022

मार्जिन : +/-4%)

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी को दिखाए पहले ओपिनियन पोल में पार्टियों को यह वोट शेयर मिलता दिखा. 

- कांग्रेस को 30 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 

- शिरोमणि अकाली दल को 26 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 

- आम आदमी पार्टी को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 

- बीजेपी को 6 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 

- अन्य के हिस्से में 5 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं. 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुए दूसरे फाइनल ओपिनियन पोल में ये नजारा दिखा. 

- कांग्रेस को 30 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं.

- शिरोमणि अकाली दल को 25 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 फीसदी की कमी.

- आम आदमी पार्टी को 34 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 फीसदी ज्यादा है.

- बीजेपी को 6 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं. 

- अन्य के हिस्से में 5 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं.

फ़ाइनल ओपिनियन पोल- कांग्रेस को 30% वोट

फ़ाइनल ओपिनियन पोल- AAP को 34% वोट

फ़ाइनल ओपिनियन पोल- SAD को 25% वोट

ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे के मुताबिक ओवर ऑल सीएम पद के पसंदीदा चेहरा की बात करें तो

- कैप्टन अमरिंदर सिंह को 3 फीसदी लोग सीएम के दौर पर पसंद करते हैं. यानी पहले के ओपिनियन पोल के मुकाबले 4 फीसदी की कमी आई है. पहले ओपिनियन पोल में 7 फीसदी लोगों की पसंद कैप्टन अमरिंदर सिंह थे. 

- पंजाब में 5 फीसदी लोग नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम के दौर पर पसंद करते हैं. यानी पहले के ओपिनियन पोल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं.

- भगवंत मान पंजाब में 38 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. यानी पहले के ओपिनियन पोल के मुकाबले 14 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. बढ़त की बड़ी वजह ये है कि हमारे पहले ओपिनियन पोल में अरविंद केजरीवाल भी सीएम के तौर पसंद किए गए थे. इस बार अरविंद केजरीवाल का हमारे पोल में जिक्र नहीं है तो इसका फायदा सीधे तौर पर भगवंत मान को हो रहा है. पहले के ओपिनियन पोल में 24 फीसदी लोग भगवंत मान को पसंद करते थे.

- शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल को 20 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. पहले के ओपिनियन पोल के मुकाबले 2 फीसदी की कमी हो रही है.

- कांग्रेस के चरणजीत चन्नी को 34 फीसदी लोग सीएम के दौर पर पसंद करते हैं. पहले के मुकाबले 3 फीसदी की बढ़त आई है.

फ़ाइनल ओपिनियन पोल- भगवंत मान सीएम पद की पहली पसंद

बतौर सीएम पंजाब में भगवंत मान को 38% वोट

सीएम के तौर पर पंजाब में चरणजीत चन्नी 34% की पसंद

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले ओपिनियलन पोल में पार्टियों को ये सीटें मिलती दिखीं. 

- कांग्रेस को 35-38 सीटें मिल सकती हैं. 

- शिरोमणि अकाली दल को 32-35 सीटें मिल सकती हैं. 

- आम आदमी पार्टी को 36-39 सीटें मिलने की संभावना है. 

- बीजेपी को 4-7 सीटें मिलने की संभावना है. 

- अन्य के हिस्से में 2-4 सीटें आ सकती है.

ZEE NEWS DESIGN BOXED के दूसरे और फाइनल ओपिनियन पोल में पार्टियों को ये सीटें मिलती दिखीं. 

- कांग्रेस को 38-41 सीटें मिल सकती हैं. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 3 सीट का फायदा.

- शिरोमणि अकाली दल को 25-28 सीटें मिल सकती हैं. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 7 सीट का नुकसान.

- आम आदमी पार्टी को 39-42 सीटें मिलने की संभावना है. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 3 सीट का फायदा.

- बीजेपी को 3-6 सीटें मिलने की संभावना है. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 सीट का नुकसान.

- अन्य के हिस्से में 2-5 सीटें आ सकती हैं. पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले शून्य से 1 सीट का फायदा.

ये भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: पंजाब के माझा इलाके में किसके सिर सजेगी जीत की पगड़ी? जानें फाइनल ओपिनियन पोल

फ़ाइनल ओपिनियन पोल- पंजाब में किसी को बहुमत नहीं

पंजाब-कांग्रेस को 38-41 सीटें मिल सकती हैं

पंजाब-AAP को 39-42 सीटों का अनुमान

पंजाब- SAD को मिल सकती हैं 25-28 सीट

पंजाब- BJP+ को 3-6 सीटों का अनुमान

LIVE TV

Trending news