CSB Recruitment 2022: एग्जाम दिए बिना नौकरी पाने का गोल्डन चांस, सेंट्रल सिल्क बोर्ड में साइंटिस्ट बनने का मौका न गवाएं
Advertisement
trendingNow11430049

CSB Recruitment 2022: एग्जाम दिए बिना नौकरी पाने का गोल्डन चांस, सेंट्रल सिल्क बोर्ड में साइंटिस्ट बनने का मौका न गवाएं

CSB Recruitment 2022: सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने साइंटिस्ट बी के पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...

CSB Recruitment 2022: एग्जाम दिए बिना नौकरी पाने का गोल्डन चांस, सेंट्रल सिल्क बोर्ड में साइंटिस्ट बनने का मौका न गवाएं

CSB Recruitment 2022: युवाओं के पास सेंट्रल सिल्क बोर्ड में बतौर साइंटिस्ट काम करने का शानदार मौका है. दरअसल, सेंट्रल सिल्क बोर्ड (Central Silk Board) ने मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स (Ministry of Textiles) के तहत साइंटिस्ट बी के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स सीएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 17 नवंबर 2022 तक का समय है. आवेदन के लिए बहुत ही कम दिन बाकी है. ऐसे  में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह है कि समय रहते आवेदन कर दें, लास्ट डेट तक इंतजार न करें.  

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. 

वैकेंसी डिटेल  
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 66 पदों को भरा जाएगा. इन कुल पदों में से फसल विज्ञान-I के 6 पद, कृषि सांख्यिकी का 1 पद, फसल विज्ञान-II के 31 पद, फसल विज्ञान-III के 8 पदों को भरा जाएगा. जबकि, पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान-I के 13 पदों, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन-II के 2 पदों, कृषि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के 3 पदों और कृषि अर्थशास्त्र और कृषि व्यवसाय प्रबंधन के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सेंट्रल सिल्क बोर्ड में साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन/एग्रीकल्चर साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

वेतनमान
साइंटिस्ट B के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों कोसैलरी के रूप में लेवल-10 (7वें सीपीसी के अनुसार) 56,100 -1,77,500 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा.

Trending news