CTET 2018 : सीबीएसई ने परीक्षा की तारीख घोषित की, ctet.nic.in पर देखें पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1440488

CTET 2018 : सीबीएसई ने परीक्षा की तारीख घोषित की, ctet.nic.in पर देखें पूरा कार्यक्रम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने CTET 2018 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्‍ट (CTET) 2018 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड के नोटिस के अनुसार सीटीईटी इस साल 9 दिसंबर 2018 को होगा. इसके लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख आज (30 अगस्त) है. दोपहर 3.30 बजे तक परीक्षा शुल्‍क जमा करा सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी. 

सीबीएसई ने इस बार योग्यता शर्त में बदलाव किया है. अब जो उम्मीदवार बीएड पास हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीटेट क्वॉलीफाई सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल है और यह परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख से गिनी जाती है. यह सीटीईटी का 11वां संस्‍करण होगा. परीक्षा 92 केंद्रों पर आयोजित होगी. इससे पहले 2016 में सीटीईटी हुआ था.

परीक्षा में दो पेपर होंगे
पहला पेपर उन उम्मीदवारों को देना होगा जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने में इच्छुक हैं. पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. सीटीईटी केंद्र सरकार के विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व तिब्बती स्कूलों आदि) और केंद्र शासित प्रदेशों-चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्विप समूह, लक्षद्वीप, दमन-दीव, दादरा नगर हवेली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों के लिए लागू होगा.

 

 

राज्‍य में कैसे करें एप्‍लाई
गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूल, जो सीटीईटी के विकल्प पर विचार करना चाहते हैं, के लिए भी सीटीईटी लागू होगा. राज्य सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित तथा स्वामित्व के विद्यालयों और सहायता प्राप्त विद्यालय राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीईटी पर विचार करेंगे. हालांकि अगर राज्य सरकार टीईटी आयोजित नहीं करने का निर्णय करती है तो वह भी सीटीईटी पर विचार कर सकती है.

कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा
सीटीईटी अंग्रेजी, हिन्‍दी, असमी, बांग्‍ला, गारो, गुजराती, कन्‍नड, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मिजो, मराठी, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्‍कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्‍बतन और उर्दू में होगा.

Trending news