ECIL Recruitment 2022: ITI कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका, अप्रेंटिस के 284 पदों पर निकली भर्ती
Advertisement
trendingNow11374762

ECIL Recruitment 2022: ITI कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका, अप्रेंटिस के 284 पदों पर निकली भर्ती

ECIL Apprentice Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. ईसीआईएल हैदराबाद कुल 284 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां जानें डिटेल...

ECIL Recruitment 2022: ITI  कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका, अप्रेंटिस के 284 पदों पर निकली भर्ती

ECIL Apprentice Recruitment 2022: आईटीआई पास कैंडिडेट्स जो बढ़िया जॉब की तलाश में हैं उनके लिए अच्छी खबर है. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए ईसीआईएल में नौकरी करने का शानदार अवसर है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि ईसीआईएल (ECIL) हैदराबाद में कुल 284 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है.

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं. आपको बता दें कि ईसीआईएल में ईसीआईएल अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 (ECIL Apprenticeship Act 1961) के तहत ये भर्तियां होनी हैं. अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 27 सितंबर 2022 से हो चुकी है. इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

वैकेंसी डिटेल 
ईसीआईएल ने इसके लिए ऑफिशियल सूचना जारी की है. इसके अनुसार ये भर्तियां अलग-अलग ट्रेड में होनी हैं. इनमें इलेक्ट्रीशियन 50, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 100 पदों, फिटर के 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जबकि, आर एंड एसी के 10 पद, कारपेंटर्स के 5 पद, वेल्डर्स के 15 पद, पेंटर्स के 3 पद और मशीनिस्ट के 3 के पदों पर भर्ती की जानी है.

आवेदन के लिए योग्यता
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. हर ट्रेड के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. ऐसे में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें. 

आवेदन की लास्ट डेट
अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी डेट 10 अक्टूबर 2022 हैं. 

ऐसे करें ईसीआईएल अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
इसके बाद कैंडिडेट्स यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन भरें. 
अब दी गई डिटेल के मुताबिक ecil.co.in पर जाकर 'करियर' और फिर 'ई-रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें.
अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भरें. 
इसके बाद फॉर्म सब्मिट करके उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Trending news