FCI Haryana Recruitment 2021: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने हरियाणा (Haryana) में 380 पदों पर वैकेंसी निकाली है. 20 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्लीः FCI Haryana Recruitment 2021: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (380) ने हरियाणा में 380 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है, जो अगले महीने तक चलेगी. FCI के विभिन्न विभागों में वॉचमैन की नियुक्ति के लिए यह भर्ती प्रक्रिया हो रही है.
इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई (FCI Haryana How to Apply)
20 अक्टूबर 2021 को शुरू होने वाली हरियाणा एफसीआई (Haryana FCI) भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 रखी गई है.
इन पदों पर होना है भर्ती (FCI Haryana Vacant Post)
FCI हरियाणा द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सिक्योरिटी गार्ड के 380 पदों पर भर्तियां होंगी. जिनमें 168 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 38 EWS के लिए और शेष पद आरक्षित वर्ग के लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः- CBSE ने स्कूलों को माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम की डेटशीट अलग से भेजी, जानें डिटेल्स
उम्र सीमा (FCI Haryana Age Limit)
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल रखी गई है.
योग्यता (FCI Haryana Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं कहीं ओर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुके आवेदनकर्ताओं का 5वीं पास होना जरूरी है.
इस तरह करें अप्लाई (FCI Haryana How to Apply)
जॉब पाने के इच्छुक अभ्यर्थी FCI हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट (FCI Haryana Official Website) https://fciharyana-watch-ward.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- Indian Army Bharti Exam 2021: 31 अक्टूबर को होने वाला CEE एग्जाम रद्द, जानें कब आएगी न्यू डेट
WATCH LIVE TV