TN MRB Recruitment 2023: तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने तमिलनाडु मेडिकल सबऑर्डिनेट सर्विस में थिएटर असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां देखें डिटेल्स...
Trending Photos
TN MRB Recruitment 2023: तमिलनाडु सरकार ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है. दरअसल, तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN MRB) ने तमिलनाडु मेडिकल सबऑर्डिनेट सर्विस में थिएटर असिस्टेंट (Theatre Assistant ) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है.
इच्छुक कैंडिडेट्स टीएन एमआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के पास एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए 23 फरवरी 2023 तक का समय है. इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स और आवेदन करने का आसान तरीका यहां बताया जा रहा है.
वैकेंसी डिटेल्स
तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से इस भर्ती अभियान के तहत थिएटर असिस्टेंट के कुल 335 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन की लास्ट डेट
थिएटर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2023 तक है. इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
निर्धारित आयु सीमा
तमिलनाडु मेडिकल सबऑर्डिनेट सर्विस में थिएटर असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए.
योग्यता
थिएटर असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
थिएटर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एससीए, एसटी, डीएपी (पीएच) और डीडब्ल्यू कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये फीस देनी होगी. .
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर 'Online Registration' टैब पर जाएं.
थिएटर असिस्टेंट पदों के तहत रजिसट्रेशन/लॉगिन करें.
अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.