Government Jobs: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर्स पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11473497

Government Jobs: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर्स पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स

Bank Of Maharashtra Jobs 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर पदों पर कुल 551 वैकेंसी निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए आवेदन की आखिरी 23 दिसंबर है. 

Government Jobs: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर्स पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स

 Bank Of Maharashtra Recruitment 2022: बैंकिंग सेक्टर में जॉब के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास शानदार अवसर है. दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-24 में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पूरे देश में 2067 ब्रांचेस हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank Of Maharashtra ) में ऑफिसर के कुल 551 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 23 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एजीएम- बोर्ड सेक्रेटरी कॉर्पोरेट गवर्नेंस

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का ICSI से सीएस परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही 12 साल का कार्यानुभव होनी भी जरूरी है. 

एजीएम डिजिटल बैंकिंग और मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम/ चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
कैंडिडेट्स के पास आईटी में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर/मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा आवेदन को बैंकिंग या फाइनेंशियल सर्विस में काम करने का 12 साल का अनुभव होना चाहिए. 
चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पद के लिए 10 साल का कार्यानुभव होना चाहिए. 

एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को केवल 118 रुपये फीस देनी होगी. 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. 
इसके बाद होम पेज पर अलेवेबल करियर टैब पर क्लिक करें. 
अब आप रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर क्लिक करें और करंट ओपनिंग पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें. 
अब अपना फॉर्म सबमिट करें दें. 
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.

ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news