Trending Photos
चंडीगढ़: सरकारी नौकरी (Govt Job) पाने की चाहत रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. हरियाणा विधान सभा (Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2021) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. हरियाणा विधान सभा (Haryana Vidhan Sabha) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट haryanaassembly.gov.in पर रिपोर्टर (हिंदी), रिपोर्टर (इंग्लिश), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), रिकॉर्ड रिस्टोरर और चौकीदार समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
हिंदी और इंग्लिश रिपोर्टर (Hindi And English Reporter)- 03 पद
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)- 01 पद
जूनियर और स्केल स्टेनोग्राफर (Junior And Scale Stenographer)- 01 पद
रिकॉर्ड रिस्टोरर (Record Restorer)- 01 पद
चौकीदार (Watchman)- 4 पद
फ्रैश (Frash)- 01 पद
ये भी पढ़ें- यूपी टीजीटी, पीजीटी शिक्षक भर्ती की रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी; देखें अपडेट
रिपोर्टर (इंग्लिश) के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंग्लिश शॉर्टहैंड (English Shorthand) और स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है. उम्मीदवार की इंग्लिश शार्टहैंड स्पीड (English Shorthand Speed) 160 wpm और ट्रांसक्रिप्शन 40 wpm हो. इसके अलावा कैंडिडेट को कंप्यूटर, संस्कृत और हिंदी भाषा की जानकारी हो.
रिपोर्टर (हिंदी) के पद के लिए आवेदन करने वालों को हिंदी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ उन्हें हिंदी शार्टहैंड 140 wpm और ट्रांसक्रिप्शन 40 wpm की स्पीड से आना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट को कंप्यूटर, हिंदी और संस्कृत की समझ हो.
जूनियर इंजीनियर (Electrical) के पद के उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) में डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए. इसके अलावा उच्च शिक्षा (Higher Education) तक हिंदी (Hindi) और संस्कृत (Sanskrit) का ज्ञान होना चाहिए. कैंडिडेट को साउंड इक्विपमेंट (Sound Equipment) की मरम्मत करना और ऑपरेट करना आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- AIIMS में डॉक्टरों की अर्जेंट भर्ती, इंटरव्यू से सीधे होगा सेलेक्शन; ये दस्तावेज जरूरी
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Junior Scale Stenographer) के पद के उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें इंग्लिश में 100 wpm और हिंदी में 30 wpm की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट को कंप्यूटर (Computer) और संस्कृत (Sanskrit) की जानकारी होनी चाहिए.
रिकॉर्ड रिस्टोरर (Record Restorer) के उम्मीदवारों के पास 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें संस्कृत और हिंदी की समझ होनी चाहिए.
वहीं चौकीदार (Watchman) और फ्रैश (Frash) के लिए कैंडिडेट को 8वीं क्लास पास होना चाहिए. इसके अलावा उसे इंग्लिश और हिंदी की समझ होनी चाहिए.
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट haryanaassembly.gov.in वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नौकरी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
LIVE TV