Trending Photos
नई दिल्ली: देश मे बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के चलते एक के बाद एक एग्जाम स्थगित हो रहे हैं. इस बीच अब उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. अब उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 10 दिन और मिल गए हैं.
दरअसल कोविड की वजह से देश में बिगड़ते माहौल को देखते हुए बोर्ड ने UPSESSB TGT, PGT के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल से बढ़ाकर 1 मई, 2021 कर दी है. आपको बता दें कि बोर्ड ने इससे पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाया था.
इस भर्ती प्रक्रिया (UPSESSB TGT PGT 2021) के तहत कुल 15,198 भर्तियां की जाएंगी. इनमें 12,603 UP TGT और 2,595 भर्तियां UP PGT के पदों पर की जाएंगी. जो आवेदक किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं किए हैं, वे निर्धारित समय से पहले आवेदन कर लें.
ये भी पढ़ें- AIIMS में डॉक्टरों की अर्जेंट भर्ती, इंटरव्यू से सीधे होगा सेलेक्शन; ये दस्तावेज जरूरी
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख - 16 मार्च 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 1 मई 2021 (अपडेटेड)
टीजीटी- प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री और बीएड या समकक्ष.
पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड.
ये भी पढ़ें- UPSC ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, 1.19 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी; तुरंत करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV