IAS Interview Questions: ऐसे ही कुछ सवाल (IAS Interview Questions) नीचे दिए गए हैं. अब आप देखिए कि इनमें से कितने सही जवाब जानते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: IAS Interview Questions: उत्तर प्रदेश में इस वक्त नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति चर्चा का विषय है. वहीं, बिहार में DGP ने पुलिस वालों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कुल मिलकार इस दौरान DGP की ही चर्चा चल रही है. बता दें कि DGP बनने के लिए भी UPSC की परीक्षा क्रैक करनी होती है. यह वही परीक्षा, जिससे IAS और IPS दोनों का चयन किया जाता है.
IAS या IPS बनना इतना आसान नहीं है. क्योंकि UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल होता है. हर साल लाखों छात्र परीक्षा देते हैं. उनमें से कुछ ही होते हैं, जो मेरिट में स्थान बनाकर IAS या IPS बनते हैं. सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद बारी आती है मैंस और इंटरव्यू की. बताया जाता है कि इनमें सबसे मुश्किल इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में अभ्यर्थी के विषय से इतर भी कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल (IAS Interview Questions) नीचे दिए गए हैं. अब आप देखिए कि इनमें से कितने के सही जवाब जानते हैं.
सवाल- ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?
जवाब- बिच्छू
सवाल- एक वर्ष में कितने मिनट होते हैं?
जवाब- एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं.
सवाल- IP का फुलफॉर्म बताइए?
जवाब- इंटरनेट प्रोर्टोकॉल
सवाल- सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है?
जवाब- हीरा
सवाल- भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब- रंजना सोनावने (Ranja Sonawane)
सवाल- भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब- नवापुर
सवाल- हमारा राष्ट्रगीत कौन-सा है?
जवाब- वंदे मातरम्