Indian Navy recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 2500 पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow1889115

Indian Navy recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 2500 पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल

आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं...

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर नाविक के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. साइंस विषय के साथ बारहवीं पास करने वाले अभ्यर्थी नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

पदों का विवरण

  1. कुल पद - 2500
  2. सेकंडरी रिक्रूट (नाविक)- 2000 पद
  3. आर्टिफिसर अप्रेंटिस (नाविक) - 500 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 26 अप्रैल, 2021 
  2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल, 2021

योग्यता की जानकारी
आर्टिफिशर अप्रेंटिस- अभ्यर्थी को गणित और भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स- अभ्यर्थी को गणित और भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. 

कैसे करें अप्लाई
इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना है. आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021 से शुरू होगी. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है. 

आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 215 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें: ड्यूटी से गायब 18 डॉक्टर और महिला नर्सों के लिए अल्टीमेटम, 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो होगा यह एक्शन

 

ये भी पढ़ें: Indian Army jobs 2021: इंडियन आर्मी के डेंटल कोर में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

WATCH LIVE TV

Trending news