Indian Railways/NTPC Recruitment 2021: NTPC के परीक्षार्थी ध्यान दें! परीक्षा स्पेशल ट्रेन की तारीख में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1874770

Indian Railways/NTPC Recruitment 2021: NTPC के परीक्षार्थी ध्यान दें! परीक्षा स्पेशल ट्रेन की तारीख में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल

Indian Railways/IRCTC: एनटीपीसी परीक्षा (NTPC Exam) के लिए चलने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam Special Train) की तिथि में बदलाव किया गया है. अब नए शेड्यूल के अनुसार पटना और आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन (Indian Railways/ntpc recruitment 2021) का परिचालन एक से आठ अप्रैल तक अब प्रतिदिन होगा. पढ़ें पूरी खबर. 

Exam Special Train

नई दिल्ली: पूर्व मध्य रेल की ओर से रेल भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी परीक्षा (NTPC Exam) के लिए चलने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam Special Train) की तिथि में बदलाव किया गया है. अब नए शेड्यूल के अनुसार पटना (Patna) और आनंद विहार (Anand Vihar) के बीच स्पेशल ट्रेन (Indian Railways/ntpc recruitment 2021) का परिचालन एक से आठ अप्रैल तक अब प्रतिदिन होगा.

  1. NTPC की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कृपया ध्यान दें
  2. परीक्षा स्पेशल ट्रेन की तारीख में हो गया है बदलाव
  3. ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे

कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

आपको बता दें कि पटना से आनंद विहार के बीच यह ट्रेन एक से सात अप्रैल तक जबकि आनंद विहार से पटना के बीच यह ट्रेन दो से आठ अप्रैल तक चलेगी. ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में सभी कोच रिजर्व होंगे. ट्रेन पटना से खुलने के बाद तारेगना, जहानाबाद, गया, अनुग्रह नारायण, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन व प्रयागराज कानपुर के रास्ते आनंद विहार जाएगी और वापसी में भी यह ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रूकेगी.

ये भी पढ़ें- BDL Recruitment 2021: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट करीब; जल्दी करें

अभ्यर्थियों को होगी सुविधा 

बता दें कि पहले ये ट्रेन 30 मार्च से 8 अप्रैल तक हर रोज चलाने की बात कही दी गई थी. अब ये एक अप्रैल से चलेगी. ये ट्रेन पटना और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये परीक्षा स्पेशल ट्रेन एनटीपीसी की परीक्षा के अभ्यर्थियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है. 

रेल मंत्री ने भी किया ट्वीट

भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited) स्टेज VI की परीक्षाएं आगामी 01 अप्रैल से 08 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी. यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर दी है. साथ ही लिखा है- ‘युवाओं के भविष्य के लिये रेलवे हर कदम उनके साथ है.’ वहीं, लोगों को कहना है कि रेलवे द्वारा चलाई जा रही परीक्षा स्पेशल ट्रेनें एनटीपीसी की परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित तो होगी ही, साथ ही होली के बाद यात्रियों को वापसी की सुविधा भी मिलेगी. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें   

LIVE TV

Trending news