ISRO में काम करने का शानदार मौका, 27 जून तक कर पाएंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow1537923

ISRO में काम करने का शानदार मौका, 27 जून तक कर पाएंगे आवेदन

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

इस पद पर अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा कराने होंगे. (फाइल)

नई दिल्ली: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है. ISRO ने टेक्निकल असिस्टेंट पद पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई 27 जून 2019 तक कर सकेंगे. इसके लिए ISRO ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

पद का नाम - तकनीकी सहायक (इलेक्ट्रिकल)
सीट - 1 
आयु सीमा - 35 वर्ष
योग्यता - डिप्लोमा
वेतनमान - 44,900-1,42,400/- लेवल 7
नौकरी का स्थान - नई दिल्ली

आवेदन शुल्क
इस पद पर अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा कराने होंगे. यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के माध्यम से किया जा सकता है. 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख - 07 जून 2018 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 27 जून 2019
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 28 जून 2019

कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन ISRO की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां आपको राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पात्रता की शर्तों को पूरा करने के लिए प्रक्रिया का पालन करना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदकों को एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान की जाएगी, जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए सावधानीपूर्वक रख लें. आवेदक का ई-मेल आईडी अनिवार्य रूप से आवेदन में देना होगा.

Trending news