ITBP Recruitment 2023: मेडिकल ऑफिसर पदों पर हो रही भर्ती, जानें कब से कब तक कर सकेंगे अप्लाई
Advertisement
trendingNow11570936

ITBP Recruitment 2023: मेडिकल ऑफिसर पदों पर हो रही भर्ती, जानें कब से कब तक कर सकेंगे अप्लाई

ITBP MO Recruitment 2023: आईटीबीपीएफ एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी है. इसके मुताबिक मेडिक ऑफिसर के लगभग 300 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 फरवरी से होगी. यहां देखें डिटेल्स...

ITBP Recruitment 2023: मेडिकल ऑफिसर पदों पर हो रही भर्ती, जानें कब से कब तक कर सकेंगे अप्लाई

ITBP MO Recruitment 2023: आईटीबीपीएफ ने बंपर वैकेंसी निकाली है. अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं और किसी बेहतर अपॉर्चुनिटी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके काम की खबर हो सकती है. दरअसल, इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBPF) ने सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (Super Specialist Medical Officer), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (Specialist Medical Officer) और मेडिकल ऑफिसर्स (Medical Officer) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर कुल 297 रिक्तियों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 फरवरी से होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. 
कैंडिडटे्स को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 16 मार्च तक का समय दिया गया है. 

ये रही वैकेंसी डिटेल
आईटीबीपीएफ ने सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के 297 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनमें से सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 5 रिक्तियां, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 185 रिक्तियां और मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 107 रिक्तियां शामिल हैं. 

आईटीबीपी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीएससी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news