Jail Warder Bharti: ओडिशा में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, इन पदों के लिए करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11396748

Jail Warder Bharti: ओडिशा में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, इन पदों के लिए करें आवेदन

Jail Warder Recruitment 2022: ओडिशा में 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. जेल भर्ती बोर्ड ने जेल वार्डर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट opbrecruitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Jail Warder Bharti: ओडिशा में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, इन पदों के लिए करें आवेदन

Odisha Jail Warder Recruitment 2022: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए शानदार अवसर है. अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, ओडिशा जेल भर्ती बोर्ड ( Odisha Jail Recruitment Board ) ने जेल वार्डर ( Jail Warder ) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. जेल वार्डर की भर्ती ओडिशा के पांच प्रिजन सर्किल के लिए होगी, जिसमें चौद्वार, बरहामपुर, संबलपुर, बारीपड़ा और कोरापुर शामिल हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जेल वार्डर के कुल 403 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट opbrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
ओडिशा जेल वार्डर की भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2022 है. ऐसे में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आवेदन कर दें. 

वैकेंसी डिटेल
ओडिशा जेल वार्डर के कुल 403 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसके तहत बारीपाड़ा सर्किल में कुल 65 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि, बेरहामपुर सर्किल में 102, संबलपुर सर्किल में 82 पदों पर निुयक्ति की जाएगी. वहीं, कोरापुट में 60 पदों और कटक सर्किल में 94 पदों को भरा जाएगा. 

इतनी मिलेगी सैलरी
ओडिशा जेल वार्डर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 13,300 रुपये प्रति माह मिलेगा. 

जरूरी शैक्षिक योग्यता
जेल वार्डर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित की गई है. 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती पक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा, जो कि 100 अंकों का होगा. जबकि, पीएसटी और पीईटी क्वॉलिफाइंग होगा. 

Trending news