Career Tips: बच्चों का खेल नहीं है अंपायर बनना, परीक्षा पास करने के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी
Advertisement

Career Tips: बच्चों का खेल नहीं है अंपायर बनना, परीक्षा पास करने के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी

Career Tips:  क्रिकेट मैच में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले अंपायर्स को हम टीवी पर देखते हैं, उनका अपना एक शानदार करियर है. साथ में जबरदस्त सैलरी भी मिलती है.

Career Tips: बच्चों का खेल नहीं है अंपायर बनना, परीक्षा पास करने के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी

नई दिल्ली: Career Tips: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें बंग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक अंपयार से झगड़ा करते दिख रहे हैं. इसके बाद से अंपायरिंग पर खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा WTC में भी अंपायर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. क्योंकि एक गलत फैसला मैच का पूरा रुख बदल सकता है. क्रिकेट मैच में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले अंपायर्स को हम टीवी पर देखते हैं, उनका अपना एक शानदार करियर है. साथ में जबरदस्त सैलरी भी मिलती है. लेकिन अंपयार बनने के लिए भी एक परीक्षा पास करनी होती है. आइए जानते हैं...

इसे भी पढ़ें- Knowledge: आपके टीवी पर भी दिखते हैं अनजाने नंबर्स, तो जान लीजिए क्या है मतलब

स्टेट लेवल और BCCI लेवल की होती है परीक्षा
दरअसल, अंपयार बनने के लिए सबसे पहले परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा स्टेट लेवल पर आयोजित है. हालांकि, लंबे समय में कभी-कभी आयोजित की जाती है. आवेदन करने वाला उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. उसमें खेल की समझ और नियमों का ज्ञान होना चाहिए. कुल 42 ऐसे नियम हैं, जिनको जाने बिना आप परीक्षा पास नहीं कर सकते हैं. एक बार जो व्यक्ति स्टेट लेवल की परीक्षा पास कर लेता है, वह आगे चलकर BCCI द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग ले सकता है. 

5 साल रणजी में अंपायरिंग, फिर मिलेगा आगे मौका
सबसे परीक्षा पास करने के बाद रणजी और अन्य घरेलू मैचों में अंपायरिंग करनी होती है. अगर इस दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा, तो अगले चरण की परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. इसे पास करने के बाद ही कोई व्यक्ति IPL और अन्य बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर सकता है. वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि स्टेट लेवल की भी परीक्षा देने के लिए संभाग क्रिकेट असोसिएशन में नामंकित होना जरूरी है. कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में ऐसी परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें 99 लोगों ने परीक्षा दी थी और सिर्फ 8 पास हो पाए थे.

अंपायर को कितनी मिलती है सैलरी
अलग-अलग स्तर  पर अंपायरिंग करने पर अलग-अलग सैलरी मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,स्टेट पैनल अंपायर्स को 3500 रुपये प्रतिदिन की फीस मिलती है. पांच दिन के टेस्ट मैच के लिए 17,500 रुपये मिलते हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये फीस लाखों में पहुंच जाती है. इसमें दो लेवल पर सैलरी दी जाती है. पहला एंट्री लेवल होता है, वहीं दूसरा एलिट लेवल होता है. एलिट लेवल के अंपायर को एक मैच के लिए 3200 डॉलर दिए जाते हैं, जो करीब 2.50 लाख रुपये होते हैं. वहीं, एंट्री लेवल के अंपायर को 1000 डॉलर दिए जाते हैं, जो करीब 75 हजार रुपये होते हैं. हालांकि, सैलरी काफी हदतक टूर्नामेंट और किस देश में मैच हो रहा है इस पर भी निर्भर करती है. 

Trending news