Government Jobs: केंद्रीय विद्यालय में TGT और PGT पदों पर आवेदन के बचे हैं चंद दिन, हाथ से न जानें दें चांस
Advertisement
trendingNow11509627

Government Jobs: केंद्रीय विद्यालय में TGT और PGT पदों पर आवेदन के बचे हैं चंद दिन, हाथ से न जानें दें चांस

Government Jobs: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्रिंसिपल, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT), लाइब्रेरियन और अन्य पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जनवरी है.

Government Jobs: केंद्रीय विद्यालय में TGT और PGT पदों पर आवेदन के बचे हैं चंद दिन, हाथ से न जानें दें चांस

KVS Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी चांस है. इस शानदार मौके को हाथ से जाने न दें. अगर आपने अब तक केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो फौरन कर दें. दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी की बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई थी.

इस भर्ती के लिए पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स केवी की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक कैंडिडेट्स केवीएस भर्ती 2022 के लिए अब 2 जनवरी 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के लिए केवल 2 ही दिन बाकी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स फटाफट से एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. 

आवेदन शुल्क
केवीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान फॉर्म भरते समय ऑनलाइन मोड में ही कना होगा. हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस नहीं भरना पड़ेगा.

ये होगी चयन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय संगठन टीचर भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स का रिटन एग्जाम लिया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. 
इसके बाद स्किल टेस्ट, इंटरव्यू राउंड, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
कैंडिडेट्स को केवीएस परीक्षा में बैठने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को पास करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले अभ्यर्थी केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं. 
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और 'एलडीसीई परीक्षा' चुनें.
कैंडिडेट्स केवल उस रिक्ति का चयन करें, जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं.
अब केवीएस भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म भरें
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. 

Trending news