मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, जानिए डिटेल
Advertisement
trendingNow1908476

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, जानिए डिटेल

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शासन से मिले नए निर्देश के मुताबिक सम्पन्न की जाएगी. नंबर का स्कोर, रिसर्च व पब्लिकेशन पर अंक, लिखित परीक्षा और शैक्षणिक कौशल के लिए प्रस्तुति के बाद साक्षात्कार पर अंक दिए जाएंगे. 

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, जानिए डिटेल

नई दिल्ली:  शिक्षा क्षेत्र में नौकरी का जल्द शानदार मौका मिलने वाला है. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में जल्द शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जहां 100 से ज्यादा खाली पदों को पर भर्तियां होंगी. इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. जल्द ही भर्ती विज्ञापन निकालने की योजना है. 

जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के कुल 177 पद स्वीकृत हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में 100 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं. इसके लिए आरक्षण का रोस्टर तैयार कर लिया गया है. रोस्टर के अनुसार ही भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. साथ ही अंतिम तिथि के सप्ताह भीतर अभ्यर्थियों को आवेदन किए जाने वाले प्रपत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी. हालांकि अभी आवेदन संबंधी तिथियों का निर्णय प्रबंध बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.

UP राजकीय डिग्री कॉलेजों को जल्द मिलेंगे नए प्रवक्ता, शुरू हुई काउंसिलिंग की तैयारी

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शासन से मिले नए निर्देश के मुताबिक सम्पन्न की जाएगी. नंबर का स्कोर, रिसर्च व पब्लिकेशन पर अंक, लिखित परीक्षा और शैक्षणिक कौशल के लिए प्रस्तुति के बाद साक्षात्कार पर अंक दिए जाएंगे. नौ जून को प्रबंध बोर्ड की बैठक में भर्ती प्रक्रिया के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उसके बाद पदों को विज्ञापित किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news