MPPSC Exam Updates:11 अप्रैल को होने वाली MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा टली, जानें अब कब होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow1876228

MPPSC Exam Updates:11 अप्रैल को होने वाली MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा टली, जानें अब कब होंगे एग्जाम

MPPSC Exam Updates: मध्य प्रदेश लोक सेवा (MPPSC) आयोग ने 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते टाल दिया है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

MPPSC Exam Postponed

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 (MPPSC Exam 2020) को कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 20 जून को होगी. बता दें कि इस समय मध्यप्रदेश उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते तादाद को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.

  1. MPPSC की 11 अप्रैल को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा टली
  2. बढ़ते संक्रमण के चलते टली परीक्षा 
  3. अब यह परीक्षा 20 जून को होगी

बढ़ते संक्रमण के चलते टली परीक्षा 

MPPSC की सचिव वंदना वैद्य (Vnadana Vaidya) ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रैल 2021 को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की तिथि 20 जून 2021 प्रस्तावित की गई है.’

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी; आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश में कोरोना कहर 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2332 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,95,511 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 3,986 हो गई है.

राज्य में फिर से लगा नाइट कर्फ्यू

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,95,511 संक्रमितों में से अब तक 2,74,429 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 17,096 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 1261 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी बीच सरकार की तरफ से लगातार मास्क और तमाम नियम जो कोरोना से बचने के लिए बनाए गए हैं उसे फिर से लागू किया गया है. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news