Rajasthan Bharti 2022: कम्प्यूटर टीचर के 10,000 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow11066318

Rajasthan Bharti 2022: कम्प्यूटर टीचर के 10,000 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान में कम्प्यूटर शिक्षकों (Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022) के करीब 10000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 

 

Rajasthan Bharti 2022: कम्प्यूटर टीचर के 10,000 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली: RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022: राजस्थान सरकार द्वारा कम्प्यूटर शिक्षकों के करीब 10 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विज्ञापन जारी कर जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बताया गया है कि इन पदों पर स्थायी भर्तियां की जाएंगी. गहलोत सरकार द्वारा बताया गया था कि इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्तियां होंगी. लेकिन अभ्यर्थियों के विरोध के बाद फैसला बदला गया और स्थायी नौकरी देने का निश्चय किया गया. 

वैकेंसी डिटेस (Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Vacancy Detail)
राजस्थान में शिक्षकों के इन पदों पर होने वाली भर्तियों के बाद अभ्यर्थियों को पे मेट्रिक्स लेवल L-8 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. सीनियर कम्प्यूटर टीचर के पदों पर लेवल L-10 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. 

  • कम्प्यूटर टीचर भर्ती- 10157
  • बेसिक कम्प्यूटर टीचर- 9862
  • सीनियर कम्प्यूटर टीचर- 553

हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड को इन पदों पर भर्तियां करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. हाईकोर्ट ने भी अक्टूबर 2021 में सरकार को निर्देश जारी करते हुए विभाग को फरवरी 2022 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जनवरी में ही इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः- UP Board Exam 2022: यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब तक होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम

WATCH LIVE TV

Trending news