RRB NTPC CBT-1 Result 2021: 35,281 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें कब आएगा रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11038107

RRB NTPC CBT-1 Result 2021: 35,281 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें कब आएगा रिजल्ट

RRB NTPC CBT-1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कई पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित करवाए गए थे. जिनके नतीजे जारी होना बाकी है. 

RRB NTPC CBT-1 Result 2021: 35,281 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें कब आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली: RRB NTPC CBT-1 Result: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Category) में कई पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित करवाए गए थे. CBT-1 (Computer Based Test) एग्जाम के नतीजों को जल्द ही जारी भी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. 

वैकेंसी डिटेल
RRB NTPC ने 35,281 पदों के लिए वैकेंसी जारी की थी. इनमें ये पद शामिल हैं. 

  • क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • टाइम कीपर
  • ट्रेंस क्लर्क
  • टिकट क्लर्क

7 फेज में हुई थी परीक्षा
RRB NTPC सीबीटी-1 एग्जाम 7 फेज में 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच हुए थे. सीबीटी-1 एग्जाम की आंसर-की 16 अगस्त 2021 को ही जारी की जा चुकी है. वहीं अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. इस एग्जाम में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को CBT-2 एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा. 

ऑफिशियल वेबसाइट (RRB Official Website)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अभ्यर्थी एग्जाम से रिलेटेड जानकारी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: KL Rahul ने Punjab को छोड़ा, Dhoni 2024 तक रहेंगे CSK में! जानें IPL Retention का पूरा गणित

WATCH LIVE TV

Trending news