Sarkari Naukari: MPESB ग्रुप II सब ग्रुप III विभिन्न पोस्ट भर्ती 2022 के लिए नोटिफेकशन जारी, मध्य प्रदेश में 370 पोस्ट पर वैकेंसी
Advertisement
trendingNow11448400

Sarkari Naukari: MPESB ग्रुप II सब ग्रुप III विभिन्न पोस्ट भर्ती 2022 के लिए नोटिफेकशन जारी, मध्य प्रदेश में 370 पोस्ट पर वैकेंसी

MPESB Group II Sub Group III Bharti 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो एमपी ईएसबी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू की जाएगी.  

Sarkari Naukari: MPESB ग्रुप II सब ग्रुप III विभिन्न पोस्ट भर्ती 2022 के लिए नोटिफेकशन जारी, मध्य प्रदेश में 370 पोस्ट पर वैकेंसी

MPESB Group II Sub Group III Recruitment Notification 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बढ़िया खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Employee Selection Board, MPESB) ने ग्रुप -2 सब ग्रुप 3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट और अन्य समकक्ष पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 2022 अधिसूचना जारी की है. एमपी ईएसबी (MPESB) को व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (Professional Examination Board) भी कहा जाता है. इच्छुक कैंडिडेट्स  इसकी ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा, संस्थानवार पोस्ट से संबंधित जानकारी के लिए भर्ती का विज्ञापन देखें. 

महत्वपूर्ण तारीखें 
एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत 21 नवंबर 2022 से होने जा रही है. 
आवेदन करने की लास्ट डेट 5 दिसंबर 2022 है. 
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 है. 
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 29 दिसंबर 2022 है. 
परीक्षा की शुरुआत होने की तारीख  20 फरवरी 2023 है. 
एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन पहले उपलब्ध किए जाएंगे. 

एप्लीकशन फीस
जनरल और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 560 रुपये निर्धारित है. 
एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 310 रुपये का भुगतान करना होगा. 
परीक्षा शुल्क का भुगतान कियोस्क पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के जरिए कर सकेंगे. 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु  18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, एमपी पीईबी/ईएसबी (MPPEB/ESB) ग्रुप II सब ग्रुप III विभिन्न पोस्ट भर्ती नियम 2022 के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. 

पोस्ट का नाम- समूह 2 (उप समूह 3) स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं अन्य समकक्ष प्रत्यक्ष एवं बैकलॉग पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022
कुल वैकेंसी - 370 पद 
नियमित - 359
बैकलॉग- 10
संविदा- 1

योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित पोस्ट में डिग्री/डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए. 
पोस्ट वार योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक लें. 

भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news