Army Recruitment Rally 2021: 10वीं-12वीं पास के लिए सेना की भर्ती रैली आवेदन की लास्ट डेट करीब, जल्दी करें Apply
Advertisement
trendingNow1857972

Army Recruitment Rally 2021: 10वीं-12वीं पास के लिए सेना की भर्ती रैली आवेदन की लास्ट डेट करीब, जल्दी करें Apply

Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना मध्य प्रदेश के देवास में सिपाही डी फार्मा और सिपाही जीडी सहित कई पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन कर रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. जानें पूरी खबर.

Army recruitment rally 2021

नई दिल्ली: भारतीय सेना की देशव्यापी भर्ती रैली (Indian Army Bharti Rally) अभियान के तहत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का शानदार मौका है. भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा (Soldier D Pharma) के साथ सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है. सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लें. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 मार्च है.

  1. भर्ती रैली मध्य प्रदेश के देवास स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में होगी
  2. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 05 मार्च
  3. एडमिट कार्ड भेजने की शुरुआत- 06 मार्च से

महत्वपूर्ण तिथियां 

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 05 मार्च
एडमिट कार्ड भेजने की शुरुआत- 06 मार्च से
रैली की तिथि- 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक

ये भी पढ़ें- BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल में कई पदों पर भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी, रिटायर्ड भी कर सकते हैं Apply

भर्ती रैली स्थल

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास (MP) में रैली का आयोजन किया जाएगा. सिपाही डी फार्मा रैली में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.

आयु सीमा 

1. सिपाही डी फार्मा रैली में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है. 
2. सिपाही जीडी के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष और अन्य सभी पदों के लिए 17 से 23 वर्ष.

ये भी पढ़ें- Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फाड़ भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

शारीरिक मापदंड

लंबाई- 167 सेंटीमीटर
सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर

शैक्षिक योग्यता

1. 12वीं के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ डी फार्मा पास होना चाहिए.
2. सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल  और ट्रेड्समैन पदों के लिए

मध्य प्रदेश के इन जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं- आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन

ये भी पढ़ें- Cachar Foreigners Tribunal Recruitment 2021: 8वीं- 12वीं पास के लिए इस विभाग में सरकारी नौकरियां, आवेदन से पहले जान लें पूरी डिटेल

शारीरिक मापदंड

 सिपाही जीडी/ट्रेड्समैन की लंबाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर.
 सिपाही जीडी (एसटी)/क्लर्क या स्टोर कीपर के लिए न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर.
 सिपही नर्सिंग असिस्टेंट/सिपाही टेक्निकल के लिए लंबाई 167 सेंटीमीटर.
 सिपाही जीडी/सिपाही जीडी/क्लर्क के लिए सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर.
 सिपाही टेक्निकल/सिपही ट्रेड्समैन के लिए सीना बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 81 सेंटीमीटर.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: RIMS में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों के लिए Walk In Interview, सैलरी 67000, जल्दी करें Apply

शैक्षिक योग्यता

 सिपाही जीडी के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास.
 सिपाही क्लर्क के लिए किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास.
 सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट-साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ साथ 12वीं पास.
 सिपही टेक्निकल- साइंस स्ट्रीम(फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) में न्यूनतम 50%अंकों के साथ पास.
 सिपाही ट्रेड्समैन(08वीं पास)- अभ्यर्थी का आठवीं पास होना चाहिए.
 सिपाही (10वीं पास)- अभ्यर्थी का सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news