BPSC CDPO Pre Exam 2021: बीपीएससी ने सीडीपीओ पदों की वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1858846

BPSC CDPO Pre Exam 2021: बीपीएससी ने सीडीपीओ पदों की वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की, ऐसे करें आवेदन

BPSC CDPO Exam 2021 बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ की कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन (सं.03/2021) के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल – 9 (रु.53100 – 167800) वेतनमान वाले सीडीपीओ पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

BPSC CDPO Recruitment 2021

नई दिल्ली: बिहार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (BPSC CDPO Exam 2021) की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) में सीडीपीओ की कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

  1. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की भर्ती
  2. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2021 को शुरू होने जा रही है
  3. आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल निर्धारित की गई है
  4.  

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार, 2 मार्च 2021 को जारी विज्ञापन (सं.03/2021) के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल - 9 (रु.53,100 – 1,67,800) वेतनमान वाले सीडीपीओ पदों (BPSC CDPO Pre Exam 2021) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- इंडियन ऑयल ने सैकड़ों पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम डेट करीब, जल्दी करें Apply

महत्वपूर्ण तारीखें

उम्मीदवारों ध्यान दें कि बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2021 को शुरू होने जा रही है.वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल निर्धारित की गई है.

कौन कर सकता है आवेदन?

बीपीएससी सीडीपीओ (BPSC CDPO Recruitment 2021) नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2021 को 21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय विद्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू 9-10 मार्च को, कई पदों पर होगी भर्ती, जल्दी करें Apply

आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है. राज्य के ओबीसी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 600 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार के विभागों में 10-12वीं पास की बंपर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट करीब, तुरंत करें Apply

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नए पेज पर बीपीएससी ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर नए पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाना होगा, जहां मांगे गए विवरणों को भरकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सब्मिट कर पाएंगे.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news