Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीएमआर में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती की नोटिफिकेशन (ICMR Recruitment 2021) जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आईसीएमआर ने साइंटिस्ट 'D' (डेंटल) पदों पर भर्ती (ICMR Recruitment 2021Notification) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख ( ICMR Recruitment 2021 Important Dates) 15 मई 2021, शाम 5:30 बजे है. बता दें कि ये भर्ती प्रक्रिया के तहत 04 रिक्त पद भरे जाने हैं.
ये भी पढ़ें- ओडिशा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, यहां देखें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी संस्थान में 05 साल के अनुसंधान और शिक्षण कार्य अनुभव के साथ DCIE द्वारा मान्यता प्राप्त BOS और MOS डिग्री धारक होना जरूरी है. किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त MPH डिग्री को MOS के समकक्ष माना जाएगा.
आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500/- रुपये निर्धारित है. वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
ये भी पढ़ें- पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं की फीस की गई कम, CM ने की घोषणा
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800/- से 2,09,200/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा.
भर्ती अभियान द्वारा साइंटिस्ट 'D' (डेंटल) के 04 रिक्त पद भरे जाने हैं. भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के इस लिंक https://recruit.icmr.org.in/assets/uploads/advertisement/Detaild_Adv_scd... पर विजिट करें
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV