नए साल में उत्तर प्रदेश में कई वैकेंसी (Sarkari Naukri) निकलने वाली हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2021) में 50 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए परीक्षा 2021 में होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, यहां 50 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. यूपीएसएसएससी (UPSSSC Recruitment) को 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्तियां करने संबंधी प्रस्ताव मिल चुके हैं. वहीं कुछ विभागों से 10 हजार से अधिक पदों के लिए संशेधित प्रस्ताव मांगे गए हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2021) इन भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द ही करेगा. पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित की जाएगी. स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग अलग-अलग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अलग करेगा.
कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया से परीक्षा कराने और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों, दोनों को आसानी होगी. परीक्षा का पाठ्यक्रम (Exam Syllabus) ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसे आयोग की ओर से जारी किया जाएगा. पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है.
यह भी पढ़ें- IBPS ने जारी किए SBI PO परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएसएसएससी में 50 हजार भर्तियों (UPSSSC Recruitment) के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Qualification Examination) कराएगा. संभावना जताई जा रही है कि प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) अप्रैल 2021 में हो सकती है. वहीं मुख्य परीक्षा मई (May) में आयोजित कराई जाएगी और नियुक्त हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (Joining Letter) दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 489 पदों पर वैकेंसी
परिवार कल्याण- 9222
लेखपाल- 7882
विभिन्न विभागों में लिपिक -7000
बाल विकास पुष्टाहार- 3448
ग्राम्य विकास- 1658
लेखा परीक्षक- 1303
बेसिक शिक्षा- 1055
माध्यमिक शिक्षा- 500
नगर निकाय- 383