Trending Photos
नई दिल्ली: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2021) है. साल 1921 में से हर वर्ष ‘इंटरनेशनल वूमेन्स डे’ 8 मार्च को मनाया जाता है. इस साल यूनाइटेड नेशंस (United Nations) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम ‘वूमेन इन लीडरशिप: एचिविंग ऐन इक्वल फ्यूचर इन अ कोविड-19 वर्ल्ड’ (Women in Leadership: Achieving An Equal Future In A COVID-19 World) रखा गया है. ये थीम साल 2020-21 में विश्व भर में फैली कोरोना महामारी से लड़ने में महिलाओं की भूमिका और आने वाले समय में महिलाओं को समान अवसर दिए जाने को समर्पित है.
आज की महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं और टीम नेतृत्व कर रही हैं. फिर भी कई ऐसी नौकरियां होती हैं, जिन्हें आमतौर पर महिला उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त माना जाता है. आइए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के शुभ अवसर पर जानते हैं उन सरकारी नौकरियों के लिए बारे में जिनके लिए आवेदन या भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इस समय में सरकारी नौकरी खोजने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए ये बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इन नौकरियों के लिए मार्च 2021 में आवेदन किए जा सकते हैं.
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur Recruitment) में डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्यालय (Office of the Dean of Research and Development) में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर ( Assistant Project Manager) के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 9 मार्च 2021 के शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर लेना होगा. यहां देखें विस्तृत विवरण
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी) और अन्य के कुल 1809 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 मार्च से उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. यहां देखें विस्तृत जानकारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग में विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें विस्तृत जानकारी
शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Secondary Education Assam Graduate Teacher Recruitment 2021) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम ने कई पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. इस वैकेंसी के तहत ग्रेजुएट टीचर (संस्कृत) के 241 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. यहां देखें विस्तृत जानकारी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी विद्यालयों में 15,508 शिक्षकों के पद खाली हैं. शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की भर्ती (UP TGT PGT Recruitment 2021) राज्य के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में की जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां देखें विस्तृत जानकारी
भारतीय सेना ने B.Sc Nursing 2020 कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन (Military Nursing Service 2021) जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. गौरतलब है कि इंडियन आर्मी के सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के कॉलेजों में यह कोर्स करवाया जाता है. विभाग ने 2021 में शुरू होने वाले चार वर्षीय बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन बुलवाए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है. देखें विस्तृत जानकारी
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में बच्चों को पढ़ाने का ज्यादातर लोगों का सपना होता है. ऐसे में अगर वहां नौकरी करने को मिल जाए तो बात ही क्या है. केंद्रीय विद्यायल में नौकरी (KVS Recruitment 2021) करने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) ने पीआरटी (PRT), टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) टीचिंग और कई नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट आधार पर आवेदन मांगे हैं. सोमवार, 8 मार्च 2021 से इन पदों के लिए इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए देशभर में कहीं से भी अप्लाई किया जा सकता है. यहां देखें विस्तृत जानकारी
ज़ी रोजगार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV