Sarkari Naukri: RPSC ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 27 नवंबर है आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11458509

Sarkari Naukri: RPSC ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 27 नवंबर है आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

RPSC Occupational Therapist Jobs 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए 27 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख है. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...

Sarkari Naukri: RPSC ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 27 नवंबर है आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

RPSC Occupational Therapist Vacancy 2022: मेडिकल फील्ड में जॉब की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेन्ट में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए 18 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया जारी हैं. इन पदों के लिए पहले जारी विज्ञापन संख्या अप्रैल 2022-23 के तहत पहले ही आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की जरूरी नहीं है.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

आवेदन की आखिरी तारीख  
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवम्बर 2022 है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास बायोलॉजी/मैथेमेटिक्स और ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट में डिप्लोमा के साथ कक्षा 12वीं पास की योग्यता होनी जरूरी है. 
इसके अलावा अभ्यर्थियों को राजस्थानी संस्कृति के बारे में जानकारी होना चाहिए. 

एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- 350 रुपये
ओबीसी और बीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये
एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क - 150 रुपये

आयु सीमा
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर होगी. 

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 
आवेदन के लिए निर्धारित लास्ट डेट के बाद 10 दिनों के अंदर किए जा सकते हैं. इसके लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा.अगर आवेदक शुद्धि-पत्र के अनुसार संशोधन नहीं करते हैं तो उन्हें अपात्र ही माना जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी डिटेल्स दर्ज करें. 
अब अपना फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें.
आगे के लिए फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें.

Trending news