Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी सरकार ने प्रदेशवासियों को समूह-सी के 50,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया (UPSSSC Recruitment 2021) शुरू होने वाली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
इस नोटफिकेशन के अनुसार, समूह C के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना अनिवार्य होगा. अभ्यार्थी सिलेबस और नोटिफिकेशन जैसी सभी डिटेल आयोग की वेबसाट upsssc.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं.
UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के अनुसार द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत आयोग के अंतर्गत सभी पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल होना अनिवार्य है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर विभिन्न पदों पर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल उन्हीं पदों पर चयन के लिए मान्य होगी जिनके लिए भविष्य में विज्ञापन निकाला जाएगा.
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी अन्य सब्जेक्ट पर आधारित 45 प्रश्न पूछे जाएंगे. 5 प्रश्न तर्क एवं तर्कशक्ति पर आधारित होंगे.
करेंट अफेयर और सामान्य जागरूकता से भी 10-10 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में दो अपठित हिंदी गद्यांशों और दो ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण पर 10-10 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस तरह से इन चारों के आधार पर कुल 40 सवाल पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- SECI Recruitment 2021: भारतीय सौर ऊर्जा निगम में कई पदों पर भर्तियां, अंतिम तिथि करीब, तुरंत करें Apply
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन साल में एक बार किया जाएगा.
परीक्षा दो घंटे की होगी और वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी.
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे
प्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर कुल अंकों में से 1/4 अंक काटे जाएंगे.
यूपीएसएससी ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का सिलेबस घोषित करने के साथ अब परीक्षा कराने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग द्वारा अप्रैल या मई में परीक्षा करवाई जा सकती है. इस वर्ष PET परीक्षा में कुल 25 से 30 लाख परीक्षार्थियों के बैठक का अनुमान लगाया जा रहा है.
लेखपाल: 7882 पद
बेसिक शिक्षा: 1055 पद
माध्यमिक शिक्षा: 500 पद
विभिन्न विभागों में लिपिक: 7000 पद
लेखा परीक्षक: 1303 पद
ग्राम्य विकास: 1658 पद
परिवार कल्याण: 9222 पद
बाल विकास पुष्टाहार: 3448 पद
नगर निकाय: 383 पद
आयोग द्वारा साल 2021 में इन सभी पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. आयोग इन विभागों के अलावा कई अन्य विभागों के रिक्त पदों को भी भरने की तैयारी कर रहा है.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV