Railway Job: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: Railway Job: रेलवे में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है. दक्षिण रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती (Southern Railway Apprentice 2021) कर रहा है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 जून से शुरू हो गई है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
किन पदों पर हो रही है भर्ती
साउथ रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 3378 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें सबसे अधिक 1686 पद सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप में खाली है. इसके अलावा कैरिज वर्कस में 936 पोस्ट और गोल्जनरॉक वर्कशॉप में 756 पोस्ट खाली हैं.
Aadhaar ऑफिस के चक्कर लगाते हो गए हैं बोर तो नौकरी कर लीजिए, बस करना है ये काम
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. वो भी 50 फीसदी नंबर्स के साथ. अभ्यर्थी की उम्र 15 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- यहां संबंधित लिंक पर क्लिक करके एप्लिकेशन फॉर्म पढ़ें.
- फॉर्म नए टैब पर खुलेगा.
-मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट कर दें.
- इसके बाद फीस जमा करके रिसिप्ट रख लें.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ख्याल रखें कि फीस 100 रुपये है. वहीं, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों को एक भी रुपये बतौर फीस नहीं देना है. आवेदन की प्रक्रिया जल्द खत्म कर लें, क्योंकि आखिरी तारीख 30 जून है.