SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन की डेट, यहां देखें परीक्षा पैटर्न
Advertisement
trendingNow1882187

SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन की डेट, यहां देखें परीक्षा पैटर्न

SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी किया है. इसके तहत द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. 

SSC GD Constable Recruitment 2021

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CAPF, NIA, SSF कॉन्‍टेबल (GD) तथा राइफलमैन (GD) भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन मई के पहले सप्‍ताह में जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले यह अधिसूचना 25 मार्च को जारी किया जाना था.
उम्मीदवार ध्यान दें कि नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.

  1. कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन की डेट
  2. नोटिफिकेशन पहले 25 मार्च को जारी किया जाना था
  3. नोटिफिकेशन ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा

कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चयन प्रक्रिया दो फेज में आयोजित की जाएगी - पहला कंप्यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट और दूसरा फिजिकल टेस्‍ट.

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2021: परीक्षा पैटर्न

CBT में शामिल हुए उम्‍मीदवारों से अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य बुद्धि और तर्क के सवाल पूछे जाएंगे. इस टेस्ट को पास करने वाले उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे. दोनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी.

SSC GD Constable Bharti 2021: इन विभागों में होगी नियुक्तियां

इन सबके बाद, अंतिम रूप से जो उम्मीदवार चयनित होंगे, उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकारी सुरक्षा बलों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर तैनात किया जाएगा.
गौरतलब है कि कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती के अलावा, उम्‍मीदवारों की असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएगी.

LIVE TV

ये भी पढ़ें- यूपीएससी के इंटरव्‍यू की डेट्स और टाइम हुआ जारी, ये रहा एडमिट कार्ड

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जाएं 

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Importan...

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

VIDEO

Trending news