SSC GD 2021: लाखों अभ्यर्थियों को आयु सीमा में मिलेगी छूट? जानें अब तक का अपडेट
Advertisement
trendingNow1926087

SSC GD 2021: लाखों अभ्यर्थियों को आयु सीमा में मिलेगी छूट? जानें अब तक का अपडेट

इसके अलावा इससे पहले भी भर्ती के नोटिफिकेशन को टाल दिया गया था. जिसकी वजह से लाखों अभ्यर्थियों की आयु सीमा 23 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में इन अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. SSC GD Constable Notification 2021 : कोरोना के घटते मामलों के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी हो सकता है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन इंतजार के साथ-साथ अभ्यर्थी इसकी आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग करने लगे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि नोटिफिकेशन मार्च में जारी होने वाला था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे टाल दिया गया. 

इसके अलावा इससे पहले भी भर्ती के नोटिफिकेशन को टाल दिया गया था. जिसकी वजह से लाखों अभ्यर्थियों की आयु सीमा 23 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में इन अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, कुछ अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि पिछले सालों की जीडी कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट बहुत देरी से जारी हुए हैं. इसलिए उन्हें भी एक और मौका मिलना चाहिए. 

हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी आयु सीमा में छूट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आयोग की तरफ से आयु सीमा में ऐसे छात्रों को राहत दी जा सकती है. अगर बोर्ड द्वारा ऐसा किया जाता है तो इन छात्रों के लिए बड़ी राहत होगी.

इधर, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आयोग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news