TN Revenue Department Bharti 2022: तमिलनाडु राजस्व विभाग ने ग्राम सहायक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
TN Revenue Department Gram Sahayak Bharti 2022: तमिलनाडु में राजस्व विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, तमिलनाडु राजस्व विभाग (Tamil Nadu Revenue Department) ने ग्राम सहायक (Village Aassistant) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
ग्राम सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है.
कुल वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2748 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन की लास्ट डेट
ग्राम सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2022 है.
आवेदन के लिए योग्यता
ग्राम सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा तमिल भाषा में पढ़ना-लिखना आना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है. वहीं, एससी, एसटी, एमबीसी, डीसी, बीसीएम से संबंधित कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट मिली है. इस संबंध में जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले अभ्यर्थी तमिलनाडु राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरें.
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने आवेदन फॉर्म को तमिलनाडु राजस्व विभाग के पते पर भेजना होगा.
वहीं, 7 नवंबर के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को मान्य नहीं किया जाएगा.
महत्वपूर्ण जानकारी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग तमिलनाडु में कहीं पर भी की जा सकती है.