UP आंगनवाड़ी: 53000 भर्ती के लिए फिर से शुरू होंगे आवेदन? इस वजह से रद्द हो सकती है पिछली नियुक्ति प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow11030738

UP आंगनवाड़ी: 53000 भर्ती के लिए फिर से शुरू होंगे आवेदन? इस वजह से रद्द हो सकती है पिछली नियुक्ति प्रक्रिया

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग, यूपी द्वारा निकाली गई भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को आरक्षण नहीं दिया गया था, जिस कारण अब इस भर्ती को रद्द कर दोबारा आवेदन मंगाए जाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. ऐसे में इस भर्ती के बीच में ही लटकने के आसार नजर आ रहे हैं.

UP आंगनवाड़ी: 53000 भर्ती के लिए फिर से शुरू होंगे आवेदन? इस वजह से रद्द हो सकती है पिछली नियुक्ति प्रक्रिया

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी में 53000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग की तरफ से नियुक्ति के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी थी, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि भर्ती को रद्द किया जा सकता है. वहीं, नए सिरे से नियुक्ति के लिए फिर से आवेदन जारी किए जा सकते हैं.  

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग, यूपी द्वारा निकाली गई भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को आरक्षण नहीं दिया गया था, जिस कारण अब इस भर्ती को रद्द कर दोबारा आवेदन मंगाए जाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. ऐसे में इस भर्ती के बीच में ही लटकने के आसार नजर आ रहे हैं.

58 जिलों में होनी थी नियुक्तियां
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले यूपी के करीब 58 जिलों में आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. कई जिलों में भर्ती की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. इस  समय अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजाकर रहे थे. लेकिन इस खबर से लाखों अभ्यर्थियों को झटका लग सकता है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news