UP LT Teacher: 10768 भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख जारी, जानें डेट
Advertisement
trendingNow1931369

UP LT Teacher: 10768 भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख जारी, जानें डेट

यूपीपीएससी की ओर से एलटी ग्रेड असिस्टेंट टीचर भर्ती (UPPSC LT Teacher Exam) के लिए नोटिफिकेशन 15 मार्च 2018 को जारी किया गया था. 

UP LT Teacher: 10768 भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख जारी, जानें डेट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSSC) ने एलटी ग्रेड असिस्टेंट टीचर के पदों पर  भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी एलटी ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए 10768 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

UPSC नहीं, ये है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, 40 साल में पास हुए सिर्फ 229 लोग

यूपीपीएससी की ओर से एलटी ग्रेड असिस्टेंट टीचर भर्ती (UPPSC LT Teacher Exam) के लिए नोटिफिकेशन 15 मार्च 2018 को जारी किया गया था. जबकि परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी और रिजल्ट16 मार्च 2019 को घोषित हुए थे. 

वहीं, 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से अभ्यर्थी परेशान थे. लेकिन कोरोना से स्थितियां सामान्य होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 

Knowledge: आखिर DTH का एंटीना गोल क्यों होता है? 

जिसके मुताबिक सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थी 16 जुलाई 2021 को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए हैं. वहीं, हिंदी विषय के अभ्यर्थियों को 15 जुलाई 2021 को सुबह 10:00 से 1:00 के बीच में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news