एनडीए की ये परीक्षा पास करके आप थलसेना (Army), एयरफोर्स (Air Force), जलसेना (Navy) में भर्ती हो सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म निकाले हैं. एनडीए की ये परीक्षा पास करके आप थलसेना (Army), एयरफोर्स (Air Force), जलसेना (Navy) में भर्ती हो सकते हैं.
NDA का फॉर्म कैसे भरें
एनडीए का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट के लिंक https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php पर क्लिक करें. एनडीए का फॉर्म अभ्यर्थी को दो पार्ट में भरना होगा. पहले पार्ट में अभ्यर्थी को अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति, राष्ट्रीयता, पता, पिनकोड, मोबाइल नंबर, ई-मेल की जानकारी भरनी होगी.
दूसरे पार्ट में अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ देना होगा और फॉर्म की फीस चुकानी होगी. आपको बता दें कि अभ्यर्थी फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान की मदद से चुका सकते हैं.
NDA का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
आपको बता दें कि एनडीए के ये फॉर्म 8 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाने शुरु हो चुके हैं. एनडीए की परीक्षा का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2020 को शाम 6 बजे तक है. अगर एस फॉर्म को भरने की फीस बात करें तो सामान्य और पिछड़े वर्ग को 100 रुपए चुकाने होंगे. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए एनडीए का ये फॉर्म बिल्कुल फ्री है.
NDA में कुल कितनी जगह खाली
यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस अकादमी और नेवल अकादमी के कुल 418 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें 208 पद आर्मी, 42 पद नेवी, 120 पद एयरफोर्स और नेवल अकादमी 48 पद के पद शामिल हैं.
एनडीए का फॉर्म भरने के लिए उम्र
एनडीए का फॉर्म वही अभ्यर्थी भर सकते हैं जिन्होंने 02/07/2001 से 01/07/2004 के बीच जन्म लिया है.
एनडीए का फॉर्म भरने के लिए योग्यता
एनडीए का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट (10+2) को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए.