UPSSSC Lekhpal 7882 Bharti 2021: उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Trending Photos
नई दिल्ली: UPSSSC Lekhpal Bharti 2021: उत्तर सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया वैसे तो नवंबर 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते शुरू नहीं हो सकी. कई सालों बाद होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा से पहले आयोग ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि इस बार के एग्जाम में PET देने वाले कैंडिडेट ही शामिल हो सकेंगे.
केवल इन्हें मिलेगा एग्जाम देने का मौका
UPSSSC द्वारा बताया गया कि लेखपाल के पदों पर भर्ती में प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) देने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. PET कटऑफ और कितने स्कोर वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, इस पर ऑफिशियल नोटिस नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि करीब 17 लाख अभ्यर्थियों ने PET का एग्जाम दिया था, इनमें से 4 लाख अभ्यर्थियों को ही लेखपाल भर्ती एग्जाम में शामिल किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि 75 परसेंटाइल स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती परीक्षा दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें:- NCL Recruitment 2021: 1295 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की योग्यता
कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट
उत्तर प्रदेश में मार्च 2022 के आसपास चुनाव होने की संभावनाएं हैं, चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगाते ही किसी भी तरह की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा. लेकिन नोटिफिकेशन आचार संहिता लगने के पहले जारी होने की स्थिति में भर्ती प्रक्रिया निरंतर चलते रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि UPSSSC द्वारा दिसंबर में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
अभ्यर्थी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in जाकर अपडेट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- UP में लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर 2900+ भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
WATCH LIVE TV