UPSSSC PET 2021: पीईटी के लिए आवेदन शुरू, Apply @ upsssc.gov.in
Advertisement
trendingNow1907215

UPSSSC PET 2021: पीईटी के लिए आवेदन शुरू, Apply @ upsssc.gov.in

UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  (UPSSSSC) ने प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसके लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं...

UPSSSC PET 2021: पीईटी के लिए आवेदन शुरू, Apply @ upsssc.gov.in

लखनऊ:  सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में ग्रुप सी  और ग्रुप डी लेवल पर भर्ती करने जा रही है. इसको लेकर नवंबर 2020 में आदेश दिए गए थे. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  (UPSSSSC) ने प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसके लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं...

Career Tips: CBI ऑफिसर बनने के लिए पास करनी होती ये परीक्षा, ऐसे बनते हैं चीफ 

कैसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  (UPSSSSC) के ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कोई अन्य तरीका मान्य नहीं होगा. PET के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून है. वहीं, फॉर्म में 28 जून तक सुधार किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए 185 रुयए फीस देनी होगी. हालांकि, SC/ST को 95 और दिव्यांग को 25 रुपये ही देने होंगे. 

कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाईस्कूल पास होना चाहिए. इसके अलावा इससे अधिक पढ़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाली की उम्र 21 साल से 40 के बीच में होनी चाहिए. अधिक जानकारी के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

क्या है प्रक्रिया
यूपी पीईटी 2021 के पास होने वाले उम्मीदवार निर्धारित समय के लिए ग्रुप बी या ग्रुप सी के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार को संबंधित भर्ती में निर्धारित मुख्य परीक्षा/कौशल परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.

Trending news