कर्नाटक के चुनावी समर में राजनीतिक दल एकदूसरे पर खुलकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
बेंगलुरु : कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार और तेज हो रहा है. ये दल एकदूसरे खिलाफ माहौल तैयार करने के लिए हर रणनीति अपना रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ कुछ विज्ञापन भी तैयार किए थे. कांग्रेस ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताई और मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) में एक शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद एमसीएमसी ने बीजेपी के तीनों वीडियो विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
समिति ने शुक्रवार को मीडिया को इन विज्ञापनों को दिखाने से रोका था. उसने कहा था कि ये विज्ञापन चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की ओर से पार्षद वीएस उगरप्पा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर एमसीएमसी ने यह कार्रवाई की. केपीसीसी ने इन विज्ञापनों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.
कांग्रेस को बताया जन विरोधी सरकार
सूचना और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हर्षा पी एस ने अपने आदेश में 35-35 सेकेंड के ‘जन विरोधी सरकार’, 'विफल सरकार’ और 50 सेकेंड के ‘मूरु भाग्य’ के प्रसारण पर रोक लगा दी. इन तीनों दृश्यात्मक विज्ञापनों की इजाजत भाजपा के राज्य कार्यालयी सचिव गणेश याजी को 22 अप्रैल को दी गई थी. उगरप्पा ने अपनी शिकायत में कहा कि ये विज्ञापन भारतीय दंड संहिता के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर 'वंदेमातरम' का अपमान करने का आरोप, कर्नाटक BJP ने जारी किया वीडियो
15 मई को होगी वोटिंग
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 15 मई को होगी. चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पक्ष में राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से खुद राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है, तो बीजेपी की तरफ से इस चुनावी रण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत 40 दिग्गजों की फौज चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किया 1 करोड़ नौकरियों का वादा
और राहुल गांधी ने बंद करा दिया वंदेमातरम गीत
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा में चल रहा वंदेमातरम गीत बीच में ही बंद करा दिया. इस बात को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है. बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी कर्नाटक कांग्रेस के नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल को अपनी घड़ी दिखाते हुए वंदेमातरम को एक लाइन में खत्म करने की बात कहते दिख रहे हैं.
इस पर कर्नाटक बीजेपी ने लिखा, ‘साल 1937 में नेहरु ने जिन्ना को संतुष्ट करने के लिए वंदेमातरम की आखिरी तीन पंक्ति छोड़ दी थी, क्योंकि जिन्ना ने कहा था कि ये गीत मुसलमानों को परेशान करता है. अब राहुल गांधी ने से केवल एक लाइन में गाने को कहा, यह वाकया हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस किस तरह से इस गीत का अपमान करती है. क्या अब भी हमें ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए और उदाहरणों की जरूरत है? आपको शर्म आनी चाहिए राहुल गांधी.’