अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए? इन सस्ती चीजों से नेचुरल तरीके से बाजू के कालेपन से पा सकते हैं छुटकारा
Advertisement
trendingNow12162482

अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए? इन सस्ती चीजों से नेचुरल तरीके से बाजू के कालेपन से पा सकते हैं छुटकारा

Tips For Dark Underarms: बाजू का कालापन दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है. इसे घर में रखी चीजों से ही बहुत आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. इस लेख में आप डार्क अंडरआर्म्स के सस्ते और असरदार रेमेडीज को जान सकते हैं.

अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए? इन सस्ती चीजों से नेचुरल तरीके से बाजू के कालेपन से पा सकते हैं छुटकारा

कई लोगों को काले अंडरआर्म्स की समस्या होती है. यह स्थिति कई कारणों से हो सकती है. जिनमें शेविंग, डिओडोरेंट्स का उपयोग सबसे ज्यादा आम है. इसके अलावा डेड स्किन सेल्स का जमाव और हार्मोनल असंतुलन से भी बाजू काले पड़ जाते हैं. ऐसे में लड़कियां स्लीवलेस ड्रेस को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी नहीं कर पाती हैं.

ऐसे में यदि आप भी डार्क अंडरआर्म्स के कारण अपनी फेवरेट ड्रेस नहीं पहन पा रहे हैं तो यहां बताए गए उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

बेकिंग सोडा एक नेचुरल exfoliant है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. वहीं, नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन के पिगमेंट को हल्का करने में मदद करता है. ऐसे में डार्क अंडरआर्म्स के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस को समान मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट के लिए रहने दें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में दो बार इस उपाय को दोहराएं.

आलू

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो काले अंडरआर्म्स को हल्का करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए एक आलू को काट लें और इसे अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें. आप आलू का रस निकाल कर इसे रुई की मदद से भी अपने अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं. इसे लगाने के 15 मिनट के बाद अंडर आर्म्स को पानी से धो लें. नियमित रूप से यह उपाय करने से बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है.

हल्दी

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने और कालेपन को कम करने में मदद करता है. ऐसे में अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए हल्दी पाउडर को दही या दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं और 20 मिनट के लिए रहने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इस उपाय को दोहराएं.

नारियल का तेल

नारियल का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. साथ ही, यह काले अंडरआर्म्स को हल्का करने में भी मददगार होता है. ऐसे में सोने से पहले अपने अंडरआर्म्स पर नारियल का तेल लगाएं और रात भर लगा रहने दें. सुबह इसे गुनगुने पानी से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस उपाय को नियमित दोहराएं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news