टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने ऐसे छुड़ाई सिगरेट की लत, सोशल मीडिया पर लिखा- I QUIT
topStories1hindi555367

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने ऐसे छुड़ाई सिगरेट की लत, सोशल मीडिया पर लिखा- I QUIT

सुमोना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'आई क्विट, डिड यू'. सुमोना अपने लंबे से पोस्ट पर लिखा कि दो साल पहले एक दोस्त के जन्मदिन पर मैंने सिगरेट पीना छोड़ा था. 

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने ऐसे छुड़ाई सिगरेट की लत, सोशल मीडिया पर लिखा- I QUIT

नई दिल्ली: ग्लैमर इंडस्ट्री में जितनी शोहरत और दौलत हैं उतना तनाव भी सेलेब्स को झेलना पड़ता है. कई इसी चकाचौंध को संभालने के चक्कर में सेलिब्रेटी नशे और स्मोक के आदी हो जाते हैं. टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी ऐसी ही बुरी आदम से छुटकारा पा लिया है. सुमोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कैसे एक्ट्रेस ने सिगरेट की लत से छुटकारा पा लिया है. 


लाइव टीवी

Trending news