Aloe vera vs Amla: जब बालों की देखभाल की बात आती है, तो प्रकृति उपाय सबसे ज्‍यादा कारगर साब‍ित होते हैं. बालों के ल‍िए एलोवेरा और आंवला दोनों ही पसंद क‍िए जाते हैं. ये दोनों ही बालों की देखभाल में पूरी मदद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कौन सा ऑप्‍शन ज्‍यादा बेहतर है? अगर नहीं, तो यहां जान‍िये. यह भी पढ़ें : पतली आइब्रो को मोटा करना है आसान, आजमाएं ये घरेलू उपाय
 
Aloe vera vs Amla- दोनों में कौन बेहतर 
एलोवेरा हाइड्रेशन में आंवला से बेहतर है, इसमें वाटर कंटेंट ज्‍यादा है और जेल जैसी बनावट के कारण बालों को शॉफ्ट बनाने में तेजी से काम करता है. इससे बाल मुलायम, रेशमी और हेल्‍दी बनने के साथ चमकदार भी बनते हैं. दूसरी ओर आंवला के शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन बालों के ग्रोथ को उत्तेजित करते हैं, बालों के रोम को मजबूत करते हैं और इन्‍हें टूटने से बचाते हैं. साथ ही बाल दोमुंहे भी नहीं होने देता.   यह भी पढ़ें: रोज स‍िर्फ 2 अंडे खाने से क्‍या होगा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंवला और एलोवेरा दोनों ही स्कैल्प की जलन को शांत करते हैं, लेकिन आंवला के एंटीफंगल गुण रूसी और खुजली को दूर करते हैं, जबकि एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण लालिमा और जलन को शांत करते हैं. आंवला का एंटीऑक्सीडेंट बूस्ट स्कैल्प को नुकसान से भी बचाता है, जिससे बालों के ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. यह भी पढ़ें : Pregnancy में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, हो सकता है गर्भपात


दोनों के बीच तुलना करने के बाद यह कहा जा सकता है क‍ि हेयर ग्रोथ के ल‍िए एलोवेरा के मुकाबले आंवला थोडा बेहतर व‍िकल्‍प है.क्‍योंक‍ि इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट ज्‍यादा होता है. हालांक‍ि एलोवेरा भी हेयर के ल‍िए अच्‍छा है, क्‍योंक‍ि ये बालों को हाइड्रेट करता है और उन्‍हें नर्म मुलायम बनाता है. आप अपनी जरूरत के ह‍िसाब से आंवला और एलोवेरा को यूज कर सकते हैं. ये इस बात पर न‍िर्भर करता है क‍ि आपके बालों की समस्‍या क्‍या है. अगर आप बाल लंबा करना चाहते हैं तो आंवले का इस्‍तेमाल करें. जबक‍ि अगर आप बाल नर्म मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा अच्‍छा ऑप्‍शन है.  यह भी पढ़ें: काजू, क‍िशम‍िश, बादाम ज‍ितनी ताकत देता है ये सस्‍ता ड्राई फ्रूट, 10 रुपये में होंगे 10 फायदे