पतली आइब्रो को मोटा करना है आसान, आजमाएं ये घरेलू उपाय
Advertisement
trendingNow12419263

पतली आइब्रो को मोटा करना है आसान, आजमाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Thick Eyebrows : चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आइब्रोज का बड़ा योगदान रहता है. अगर आपको लगता है क‍ि आपकी पतली आइब्रोज के कारण आपके चेहरे का लुक कम आकर्षक लग रहा है तो यहां द‍िये गए उपायों की मदद से बहुत जल्‍द ही आप अपने आइब्रो को मोटी और घनी बना सकती हैं.  

 

पतली आइब्रो को मोटा करना है आसान, आजमाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Thick Eyebrows in hindi: आइब्रो यानी भौंहें आपके चेहरे को सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. मोटी भौंहें आपके चेहरे के फीचर्स को निखारती हैं और इससे आपका कॉन्‍फ‍िडेंस भी बढ़ता है. यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप मोटे आइब्रो पा सकती हैं. आइये जानते हैं.  यह भी पढ़ें: रोज स‍िर्फ 2 अंडे खाने से क्‍या होगा?

अरंडी का तेल | castor oil benefits

अरंडी का तेल बालों के रोम को उत्तेजित करने और भौंहों को घना बनाने में मदद करता है. आप हर रात सोने से पहले अपनी आइब्रो पर थोड़ा सा अरंडी का तेल लगाएं और कुछ द‍िनों में बदलाव देख सकते हैं.  यह भी पढ़ें : Pregnancy में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, हो सकता है गर्भपात

नार‍ियल तेल | Coconut Oil
अपनी आइब्रो को मोटा करने का एक तरीका ये भी है क‍ि आप उस पर नार‍ियल तेल लगाएं. नार‍ियल तेल में खूब सारे पोषक तत्‍व होते हैं, जो हेयर ग्रोथे को प्रमोट करते हैं. नार‍ियल को हल्‍का सा गर्म करके अपनी आइब्रो पर लगाएं. यह भी पढ़ें : आंखों के नीचे नार‍ियल तेल लगाने के 5 फायदे

एलोवेरा |Aloe Vera
एलोवेरा (Aloe vera) में घाव भरने की क्षमता होती है. इसल‍िए इसे लगाने से आइब्रो भी मोटा होता है. इसमें कई व‍िटाम‍िन और म‍िनरल होते हैं जो बालों के फॉलीकल्‍स को मॉइश्‍चराइज करते हैं और बाल मजबूत करते हैं. यह भी पढ़ें : रोज एक ग‍िलास दूध पीने से क्‍या होता है?

प्‍याज का रस | Onion juice 
प्‍याज के रस में सल्‍फर होता है और ये कोलेजन प्रोडक्‍शन को बढा सकता है. इससे बाल मजबूत घने होते हैं और नये बालों की ग्रोथ भी होता है. इसे अपने आइब्रो पर लगाएं और 15 से 20 म‍िनट बाद धो लें. यह भी पढ़ें : रोज भीगे अंजीर खाने से क्‍या होता है?

मेथी के बीज | Fenugreek
मेथी के बीजों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों के रोम को मजबूत करने और भौंहों के विकास को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. इसका पेस्ट बनाएं, इसे अपनी भौंहों पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो धो लें. यह भी पढ़ें : काजू, क‍िशम‍िश, बादाम ज‍ितनी ताकत देता है ये सस्‍ता ड्राई फ्रूट, 10 रुपये में होंगे 10 फायदे

रोजमेरी तेल | Rosemary Oil

रोजमेरी तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और भौंहों को घना बनाने में मदद कर सकते हैं. रोजमेरी की बूंदों को अपनी भौंहों पर धीरे से लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें. यह भी पढ़ें : हर द‍िन दूध वाली चाय पीने से क्‍या होता है?

अंडे की जर्दी | Egg Yolk
अंडे की जर्दी म‍िक्‍स करके अपनी भौहों पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. अंडे की जर्दी में मौजूद प्रोटीन और विटामिन बालों के रोम को मजबूत करते हैं, जिससे भौहें घनी होती हैं.  यह भी पढ़ें : Weight Loss Story: वॉक करके इस आदमी ने घटाया 20 kgs, लोग पूछ रहे, खाने में क्‍या लेते हो

Trending news