रूस के हमलों से जहां यूक्रेन में तबाही मची हुई है वहीं इस बीच अमेरिका में एक दवा तेजी से बिक रही है. इस दवा का नाम है पोटेशियम आयोडाइट. इस दवा को अमेरिका के ज्यादातर लोग खरीद रहे हैं. माना जा रहा है कि रूस न्यूक्लियर युद्ध छेड़ सकता है. इसकी आशंका के बीच इस दवा को उपयोगी माना जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक तरफ जहां रूस यूक्रेन की जंग जारी है वहीं अमेरिका घबरा गया है. दरअसल, लोगों को आशंका है कि रूस न्यूक्लियर युद्ध छेड़ सकता है. डर के चलते लोग पोटेशियम आयोडाइट टैबलेट खरीद रहे हैं. हालांकि, न्यूक्लियर बम फटने की कल्पना ही काफी डरावनी है और ऐसे किसी भी हालात में लाखों लोग मारे जाएंगे क्योंकि दूर स्थित लोग रेडिएशन की चपेट में आ जाएंगे.
वहीं कुछ लोग मान रहे हैं कि ये टैबलेट रेडिएशन विकिरण के बाद होने वाले जहरीले प्रभाव को कम कर देते हैं. वहीं अगर किसी ने गलती से इसे टैबलेट का ज्यादा सेवन किया तो उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. एकदम से बढ़ी इस टैबलेट की ब्रिकी से इसके दाम भी बढ़ गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले लोग इस टैबलेट को 1070 में खरीद रहे थे वहीं अब इसकी कीमत 1 लाख 14 हजार रुपये के करीब हो गई है. इसके अलावा कई वेबसाइट पर ये दवा आउट ऑफ स्टॉक भी दिख रही हैं.
वहीं सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) भी कहा कि अगर अगर इस टैबलेट का ज्यादा सेवन किया गया तो इससे शरीर को नुकसान हो सकता है. सीडीसी के मुताबिक, सिंगल डोज पोटेशियम आयोडाइड टैबलेट, थाइरॉइड ग्लैंड को 24 घंटे तक सुरक्षित रखता है, लेकिन इससे अधिक मात्रा का सेवन नुकसान पहुंचाता है.
इससे पहले साल 2011 मे पोटेशियम आयोडाइट की मांग अमेरिका में अचानक बढ़ी थी. उस दौरान जापान में भूकंप और सुनामी के चलते फुकिशामा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट को नुकसान हुआ था.
लाइव टीवी