Powerful Baby Names of Lord Vishnu: भगवान व‍िष्‍णु के नाम पर रखें Baby Name, जीवन होगा सुखमय
Advertisement
trendingNow12379465

Powerful Baby Names of Lord Vishnu: भगवान व‍िष्‍णु के नाम पर रखें Baby Name, जीवन होगा सुखमय

Baby Names Inspired by Lord Vishnu in hindi : अगर आप अपने बच्‍चे को भगवान व‍िष्‍णु के नाम पर आधार‍ित नाम देना चाहते हैं तो यहां ऐसे 10 नाम हैं, ज‍िसका अर्थ और ध्‍वन‍ि दोनों ही खूबसूरत है. 

Powerful Baby Names of Lord Vishnu: भगवान व‍िष्‍णु के नाम पर रखें Baby Name, जीवन होगा सुखमय

Baby Names Inspired by Lord Vishnu: भगवान विष्णु त्रिदेवों में से एक हैं और इस ब्रह्मांड के पालनहार हैं. भगवान विष्णु की पूजा बहुत से भक्त करते हैं. हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के कई नाम हैं और भगवान विष्णु के भी 1008 नाम हैं. ऐसे में अगर आप अपने बेटे को भगवान व‍िष्‍णु के नाम देना चाहते हैं तो यहां द‍िये गए 10 नामों से कोई एक चुन सकते हैं. ये नाम तो कभी ट्रेंड से बाहर जाते हैं और ना ही पुराने लगते हैं. ये नाम हर द‍िल को पसंद आते हैं.  

Baby girl Names: बेहद खास हैं ये नाम, मां दुर्गा से है इनका नाता, बरसेगी शोहरत

 

केशव (Keshav) : केशव वह है जो सुनहरे रंग का है और स्वर्णिम दिव्य चक्र धारण करता है. 

नारायण (Narayana): नारायण वह हैं जो सभी जीवित प्राणियों के रक्षक हैं और अपने हाथ में शंख धारण करते हैं. 

माधव (Madhava) : माधव वह हैं जो अपने हाथ में गदा धारण करते हैं और माधव ऊपर से भक्तों की रक्षा करते हैं. 

गोव‍िंदा (Govinda) : गोविंदा सभी वैभवों के स्वामी हैं और भूमि को बचाने वाले हैं. 

मधुसूदन (Madhusudan) : जिन्होंने मधु नामक राक्षस का नाश किया था तथा दक्षिण पूर्व दिशा से भक्तों की रक्षा करते हैं. 

त्रिविक्रम (Trivikram) : वे दक्षिण पश्चिम दिशा से भक्तों की रक्षा करते हैं. वे तलवार रखते थे. 

वामन (Vamana) : इस रूप में भगवान व‍िष्‍णु अपने भक्तों को उत्तर पश्चिम दिशा से बचाते हैं और वज्र धारण करते हैं.  

श्रीधर (Sridhar):  वे उत्तर पूर्व दिशा से भक्तों की रक्षा करते हैं और भाला धारण करते हैं. 

ऋषिकेश(Rishikesh) : मनुष्य की पांचों इंद्रियों को नियंत्रित करने वाले देवता. वे पाताल लोक से रक्षा करते हैं और अपने हाथ में हथौड़ा धारण करते हैं.

पद्मनाभ (Padmanabha) : वे भक्तों की सभी दिशाओं से रक्षा करते हैं और सभी शस्त्र धारण करते हैं. 

दामोदर (Damodara) : वे भक्तों की अंदर और बाहर से रक्षा करते हैं. 

Trending news