Benefits of Dhaniya: बहुत काम का होता है हरा धनिया, इन बीमारियों का कर देता काम तमाम
Advertisement
trendingNow11017215

Benefits of Dhaniya: बहुत काम का होता है हरा धनिया, इन बीमारियों का कर देता काम तमाम

सब्जियों में हरा धनिया (Dhaniya) डालना एक ऐसी रवायत है, जिसके बिना सब्जी को अधूरा माना जाता है. धनिया के सेवन के इस्तेमाल से बहुत सारी बीमारियों से भी बचा जा सकता है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: सब्जियों में हरा धनिया (Dhaniya) डालना एक ऐसी रवायत है, जिसके बिना सब्जी को अधूरा माना जाता है. धनिया न केवल सब्जी का स्वाद बढ़ा देता है बल्कि उसका लुक भी खास बना देता है. 

  1. लिवर की बीमारी में फायदेमंद
  2. बढ़ती है बॉडी की इम्यूनिटी पावर 
  3. दिल की बीमारी से होता है बचाव 

बहुत कम लोगों को पता होगा कि हरे धनिया (Coriander) के अंदर विटामिन ए, बी, सी, के, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम , सोडियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. ये पोषक तत्व हमारे शरीर को फिट रखने के साथ ही हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करते हैं. यानी 5 रुपये में खरीदे गए धनिया के बारे में अगर यह कहा जाए कि आम के आम और गुठलियों के दाम तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. आइए आज हम धनिया के ऐसे ही 5 फायदों Benefits of Dhaniya के बारे में आपको बताते हैं.

लिवर की बीमारी में फायदेमंद

लिवर से जुड़ी समस्याओं के लिए धनिया (Dhaniya) बहुत फयदेमंद माना गया है. धनिया के पत्तों में पर्याप्त मात्रा में एल्कलॉइड और फ्लेवोनॉइड्स होते हैं. ये तत्व पित्त विकार और पीलिया जैसी लिवर की बीमारियों ठीक करने में मदद करते हैं.

पाचन और आंत के स्वास्थ्य को ठीक रखे

धनिया (Dhaniya) के सेवन से लोगों को पाचन तंत्र में गड़बड़ी और आंत की बीमारी से राहत मिलती है. इससे आपका पेट फिट रहता है और भूख भी अच्छी लगती है. 

बढ़ती है बॉडी की इम्यूनिटी पावर 

धनिया (Dhaniya) के अंदर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. वे फ्री रेडिकल से होने वाले सेल्यूलर डैमेज को रोकते हैं. धनिया के नियमित सेवन से शरीर की इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है. 

दिल की बीमारी से होता है बचाव 

धनिया का सेवन करने से गैर-जरूरी एक्सट्रा सोडियम पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है. जिससे शरीर अंदर से फिट रहता है. इसके सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. 

ब्लड शुगर लेवल कम करे

भोजन में धनिया (Dhaniya) के इस्तेमाल से ऐसे एंजाइम एक्टिव हो जाते हैं, जो बॉडी में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहयोग देते हैं. इससे शरीर में डायबिटीज कंट्रोल में रहती है और इंसान फिट महसूस करता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV​

Trending news