मौजूदा दौर में बच्चे, बूढ़े और जवान, हर उम्र के लोग बालों से जुड़ी परेशानियां झेलने को मजबूर हैं. खासकर वक्त से पहले बालों का सफेद होना टेंशन की वजह बन जाता है.
Trending Photos
Black Tea For White Hair: स्ट्रेस और पॉल्यूशन के कारण हमारे बालों को काफी नुकसान होता है. डेली हेयरफॉल, डैमेज होना ऐसी परेशानी है जो हमें अक्सर झेलनी पड़ती है. इसके अलावा सफेद बालों की परेशानी भी बेहद आम हो चुकी है, जो उम्र की सीमा नहीं देखती. आइए आज हम आपको बताएंगे कि ब्लैक टी का यूज करके कैसे सफेद बालों को डार्क किया जा सकता है, साथ ही इनकी ग्रोथ और शाइन को भी बेहतर बनाना आसान हो जाता है.
बालों के लिए क्यों अच्छी है ब्लैक टी?
ब्लैक टी तकरीबन सभी के घर में मौजूद होती है, जिसे आमतौर पर वजन कम करने वाले लोग पीना पसंद करते हैं. इसमें टैनिन की मात्रा बहुत ज्यादा होती हैं. जो एक तरीके का पॉलीफेनोल एंटीऑक्सीडेंट है जो सेल्स को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज करने में मदद करता हैं. ये टैनिन बालों के स्ट्रैंड से जुड़ सकते हैं, बालों को और भी ज्यादा काला और घना बना सकते हैं. बालों को पतला करने के लिए जाने वाले हार्मोन डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT)को रोककर बालों के झड़ने को कम करता है. ऐसा माना जाता है कि इसमें मौजूद हाई एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन के कारण ऐसा होता है, जो स्कैल्प और हेयर्स को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं.
ब्लैक टी के फायदे
1. नेचुरल और केमिकल फ्री
ब्लैक टी बालों को काला करने का एक नेचुरल और केमिकल फ्री तरीका है. इसमें सख्त रसायन नहीं होते हैं जो बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे ये सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को भी परेशानी नहीं होती
2. बालों की मजबूती
ब्लैक टी बालों को मजबूत बनाने की क्षमता के लिए जानी जाती है. इसमें मौजूद कैफीन हेयर्स को मजबूत बनाता है, जिससे वो कम टूटते हैं. ये न सिर्फ बालों को हेल्दी दिखने में मदद करता है, बल्कि उनके पतले होने या सफेद बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है.
3. बालों की डार्कनेस
आजकल कम उम्र के लोग भी सफेद बालों से परेशान हैं, ऐसे में ब्लैक टी उनके काफी काम आ सकती है. काली चाय में टैनिन होते है जो बालों का रंग गहरा करने में मदद करते हैं. ये खासतौर से भूरे या सफेद रंग के हेयर्स वाले लोगों के लिए फायदेमंद है. इसके जरिए आप बालों में केमिकल बेस्ड हेयर डाई लगाने से बच जाते हैं.
4. एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन
ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को पॉल्यूशन के कारण होने वाली परेशानियों और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद करते हैं, जिससे टाइम से पहले बाल सफेद हो सकते हैं. फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज करके ये एंटीऑक्सीडेंट हेयर्स के हेल्दी और स्ट्रांग बनाए रखने में मदद करते हैं.
5. किफायती
ब्लैक टी आपको किसी भी किराने की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा और इसकी कीमत काफी कम होती है, इसलिए ये जेब पर भारी नहीं पड़ती. आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.