चोरों ने बताएं घर को सेफ रखने के तरीके, नकली चाबी जरूर रखें बाहर पायदान के नीचे
Advertisement
trendingNow11031239

चोरों ने बताएं घर को सेफ रखने के तरीके, नकली चाबी जरूर रखें बाहर पायदान के नीचे

Fake home key: हर किसी को घर में चोरी होने का डर रहता है. लेकिन पुराने चोरों (burglar) ने घर को सुरक्षित करने के कुछ टिप्स बताएं हैं. आइए जानें, इन टिप्स के बारे में.

घर को सेफ रखने के गुर बताएं चोरी छोड़ चुके चोर ने  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : Home safe tricks: घर में चोरी होने से बचाने के लिए लोग खूब तरकीबें अपनाते हैं. ऐसे में चोरों ने अपने कुछ रहस्यों को ऑनलाइन शेयर किया है. उनके ये ट्रिक्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं. चोरी छोड़ चुके इन चोरों ने बताया कि अपने घरों की सुरक्षा के लिए आपको क्या करना चाहिए. आइए जानें, क्या है ये पोस्ट और इसमें कौन-कौन सी ट्रिक्स दी हुई हैं. 

  1. असली या नकली कैमरे लगा सकते हैं
  2. घर को फैलाकर जाएं
  3. घर में रोशनी करके जाएं

इन लोगों ने शेयर किए अपने अनुभव

इस पोस्ट में पुराने चोर जो चोरी करना छोड़ चुके हैं वे शामिल हुए. इसके अलावा वो लोग भी आए जो चोरी के शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि कीमती सामानों को कहां छिपाना सबसे बेहतरीन तरीका है.

मैट के नीचे रखें चाबी

चोर ने लिखा कि आपको अपने घर की एक नकली चाबी बनवानी चाहिए और उसे घर के बाहर मौजूद मैट के नीचे खासतौर पर रखना चाहिए. ऐसा इसीलिए क्योंकि आपके डोरमैट के नीचे रखी नकली चाबी चोरों को घर के अंदर आने से रोक देगी क्योंकि वे तुरंत किसी 'गड़बड़' के होने की आंशका को महसूस करेंगे, इसलिए वे अंदर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे. दरअसल, ऐसी स्थिति में उन्हें अपने पकड़े जाने या ट्रैप होने का डर सताएगा.

एक यूजर ने बताया कि उसने एक बार वैसा ही किया था और घर के बाहर कैमरे भी लगाए थे. चाबी बाहर देखकर चोर घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया और चुपचाप वापिस चला गया और उसने दूसरे दरवाजे से भी अंदर जाने की कोशिश नहीं की.

ये भी पढ़ें :- सर्दियों में होती है स्किन की समस्‍याएं, ग्‍लो के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल

इन जगहों पर छिपाएं कीमती सामान

एक्स क्राइम रिपोर्टर ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि टैम्पोन बॉक्स और कूड़ेदान कीमती सामान को छिपाने के लिए अच्छी जगहें हैं. 

ये ट्रिक्स भी हुए शेयर

- असली या नकली कैमरे लगा सकते हैं.
- चोरों को बाहर ही रोकने के लिए 'कुत्ते से सावधान रहें' जैसे बोर्ड लगा सकते हैं. 
- घर को फैलाकर जाएं, इससे चोरों को शक नहीं होगा कि आप वैकेशन पर हैं. कोई घर बहुत साफ-सुथरा होता है तो ऐसा लगता है कि परिवार छुट्टी पर है.एक महिला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि घर गंदा होने के कारण उसके यहां चोरी होने से बच गई. 
- कीमती सामान को धोने के गंदे कपड़ों से या वॉशिंग मशीन रखने वाली जगह पर रखना ठीक है.  
- इसके अलावा सोशल मीडिया पर वैकेशन पर जाने की पोस्ट शेयर ना करें. 
- घर में रोशनी करके जाएं, जिससे लोगों को समझ आए कि घर पर कोई रहता है. 
- घर के दरवाजे के पास कार या बाइक या अन्य वाहन की चाबियां ना रखें. कई चोर सिर्फ चाबी लेकर आपकी कार या बाइक लेकर जा सकते हैं. साथ ही ट्रैवल पर जाते हुए कार में कोई पेपर ना छोड़े.

ये भी पढ़ें :- आसमां से गिरती बर्फ देखनी हैं तो सिक्किम से लेकर कुफरी तक, जा सकते हैं इन जगहों पर

Trending news